हर रोज 50 KM की यात्रा कर स्कूल पढ़ने जाती थी सुगंधा, कॉमर्स की स्टेट टॉपर बन लहराया परचम

कहते हैं अगर आपके अंदर कुछ करने का हौसला हो राह चाहे कितनी भी मुश्किल हो मंजिल मिल ही जाती है. यह बात बिहार इंटरमीडिएट की कॉमर्स टॉपर सुगंधा पर बिलकुल सटीक बैठती है.

तभी तो नक्सल प्रभावित इलाके से निकलकर सुगंधा ने पूरे बिहार में अपना नाम रौशन किया है. दरअसल शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार इंटर कॉमर्स में औरंगाबाद जिले की सुगंधा कुमारी ने टॉप किया है.

एक समय था जब औरंगाबाद जिले का ओबरा इलाका नक्सल का गढ़ हुआ करता था. यहां बेटियों के लिए बाहर निकलकर पढ़ाई करना तो बड़ी बात थी उस समय बाहर निकलना ही मुश्किल था. लेकिन ऐसे इलाके से आने वाले सुगंधा ने बदलते और नक्सल से दूर होते बिहार का नाम रौशन किया है. सुगंधा ने न्यूज18 हिंदी से खास बातचीत में कहा कि वह हर रोज पढ़ाई के लिए बस से ओबरा जाया करती थीं.

हर दिन वो करीब 50 किलोमीटर का सफर तय कर अपनी पढ़ाई करती थी. सुगंधा ने कहा- भले ही उसे बड़े शहर में पढ़ने का मौका नहीं मिला लेकिन उसकी कोशिश थी कि वो छोटे शहर से कुछ अच्छा कर अपने शहर का नाम भी रौशन करें. इसी कारण उसने कड़ी मेहनत की और यह मुकाम पाया.

सुगंधा ने बताया कि उसने परीक्षा की तैयारी के लिए जमकर सेल्फ स्टडी की और रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई की और तब जाकर उसे यह रिजल्ट मिला है. सुगंधा ने दूसरे छात्रों को भी संदेश दिया है कि वो सेल्फ स्टडी पर जमकर फोकस करें.

सुगंधा की बुआ गीता ने बताया कि ऐसा नही है कि सुगंधा पढ़ाई की वजह से घर के काम से दूर रहती थी. बल्कि वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ घर के जो काम होते थे उसमे भी हेल्प करती थी.

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *