क्रिकेट के भगवान सचिन को कोहली का सलाम, रिकार्ड तोड़ने के बाद विराट ने जो किया वह दिल जीतनेवाला था

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट 397 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ऑलआउट हो गई।विराट शतक लगाने के बाद सचिन तेंदुलकर के आगे नतमस्तक हुए, उन्होंने पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी दिया। इंग्लैंड के पूर्व स्टार फुटबॉलर डेविड बेकहम सेमीफाइनल देखने पहुंचे और विराट कोहली को बधाई भी दी।

विराट कोहली ने 113 बॉल पर 117 रन की पारी खेली। यह विराट के करियर का 50वां शतक रहा। वे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 100 रन का आंकड़ा पार करने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट ने सचिन तेंदुलकर (49 शतक) का रिकॉर्ड तोड़ा। शतक पूरा करने के बाद कोहली ने सचिन के सामने सिर झुकाकर उनका अभिवादन किया। विराट ने पत्नी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस भी दिया।

टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल रिटायर्ड हर्ट होने के बाद दोबारा बैटिंग करने उतरे। वही, मैच के हीरो मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का कैच टपकाया और फिर उनकी ही विकेट भी ली।

डेविड बेकहम मैच शुरू होने से पहले सचिन तेंदुलकर के साथ स्टेडियम में दिखाई दिए। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की। पहली पारी खत्म होने के बाद बेकहम ने सेंचुरी लगाने वाले विराट कोहली को बधाई भी दी।

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज प्लेयर सचिन तेंदुलकर सेमीफाइनल से पहले वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लेकर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। सचिन 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम इंडिया का हिस्सा थे। इससे पहले अहमदाबाद में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में भी सचिन ने ट्रॉफी प्रेजेंट की थी।

वर्ल्ड कप 2023 के पिछले मैचों में कई दिग्गज खिलाड़ी मैच से पहले ट्रॉफी प्रेजेंट करने के लिए आ चुके हैं।

वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स भी मैच देखने वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो भी क्लिक कराई। उनके अलावा टीम इंडिया के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या भी मैच देखने पहुंचे।

9वें ओवर की चौथी बॉल टिम साउदी ने शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ फेंकी। बॉल विराट कोहली के पैड्स पर लगी और बाउंड्री के बाहर चली गई। न्यूजीलैंड के प्लेयर्स ने अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉट आउट दे दिया। केन विलियमसन और टिम साउदी के बीच लंबी चर्चा के बाद न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया, रीप्ले में दिखा कि बॉल कोहली के बैट से लगी थी। अंपायर ने फैसला बरकरार रखा और कोहली नॉट आउट रहे। इस वक्त कोहली खाता भी नहीं खोल सके थे।

शुभमन गिल 23वें ओवर की चौथी बाल पर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्हें पैर में खिंचाव आया था। गिल इस वक्त 65 बॉल पर 79 रन बनाकर खेल रहे थे। कुछ देर आराम करने के बाद गिल को अच्छा महसूस हुआ और वे 50वें ओवर में बैटिंग करने उतरे। उन्होंने 66 बॉल पर नाबाद 80 रन की पारी खेली।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *