68,066 सरकारी पदों पर बहाली, चौथी से लेकर 8वीं, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट कर चुके कैंडिडेट के लिए मौका

नौकरी की बात:68,066 सरकारी पोस्ट, कहीं बिना इंटरव्यू मिलेगी जॉब तो कहीं मेरिट के जरिए होगा सलेक्शन : सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए देश के कई हिस्सों में 68 हजार से ज्यादा जॉब निकली हुई हैं। ये नौकरियां चौथी पास से लेकर 8वीं, 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट कर चुके कैंडिडेट के लिए हैं। स्पोर्ट्स कोटा के तहत भी पुलिस बल में कई जॉब मौजूद हैं। ऐसे में मौका हाथ से जाने न दें। आइए, जानते हैं कहां-कहां है सुनहरा अवसर-

बिना इंटरव्यू पाएं गवर्नमेंट जॉब, 40,506 पोस्ट, महिलाओं के लिए 13,761 पद रिजर्व

लंबे समय से गवर्नमेंट जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है कि बिहार में 40 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने हेड टीचर के कुल 40,506 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इन पदों के लिए आवेदन की शुरुआत 28 मार्च से होने जा रही है और 22 अप्रैल तक फार्म भरे जा सकेंगे। खास बात यह है कि हेड टीचर के इन बंपर पदों में से 13,761 पद महिलाओं के लिए रिजर्व हैं।

जानिए योग्यता और सेलेक्शन प्रोसेस के बारे में: आवेदन करने वाले कैंडिडेट को कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक डिग्री होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट को न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। साथ ही उसके पास डीलिड, बीटी, बीएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड बीलिड आदि कि डिग्री भी होनी चाहिए। जहां तक सेलेक्शन की बात है तो कैंडिडेट का चयन रिटेन टेस्ट, फिजिकल एग्जाम और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा। रिटेन टेस्ट में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 75 प्रश्न सामान्य जानकारी और 75 प्रश्न डीएलएड विषय पर फोकस होंगे।

60 साल उम्र के कैंडिडेट भी कर सकेंगे अप्लाई : इन पदों के लिए अधिकतम 60 वर्ष तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट को कम से कम आठ साल शिक्षण कार्य करने का अनुभव हो तभी वह आवेदन कर सकता है।
बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी के जरिए हेड टीचर के पद पर अगर आपका सेलेक्शन होता है तो आपको हर महीने के 30,000 रुपए सैलरी मिलेगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अनारक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 750 रुपए है। जबकि आरक्षित श्रेणी, महिला उम्मीदवार और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी को शुल्क के रूप में 200 रुपए देने हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here

जूनियर क्लर्क की बंपर वैकेंसी, 641 पोस्ट, हर माह 53,000 रुपये मिलेगी सैलरी, जल्दी करें

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका आया है। बड़ोदरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में क्लर्क सहित 641 खाली पड़े पदों पर बंपर भर्ती शुरू हो गई है। इन पदों में 552 पद जूनियर क्लर्क के हैं और बाकी रिक्तियों में रिवेन्यू ऑफिसर के 7 पद, सब सेनिटरी इंस्पेक्टर 10 पद और मल्टी पर्पज वर्कर 68 पद शामिल हैं।

आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट https://vmc.gov.in/Recruitment/Recruitment.aspx पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल है। बता दें कि ये सभी पद कॉर्पोरेशन के जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में भरे जा रहे हैं।

ये है योग्यता, सैलरी और सेलेक्शन प्रोसेस : इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की आयु 29 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा पद के अनुसार किसी भी विषय में ग्रेजुएट/बी.कॉम/ एम.कॉम/डिप्लोमा होल्डर होना भी जरूरी है। जहां तक सैलरी की बात है तो सेलेक्शन के बाद कैंडिडेट को 19,500 रुपये – 53,100 रुपये वेतनमान के अनुसार हर महीने सैलरी मिलेगी। कैंडिडेट का सलेक्शन रिटन टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा।

इन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क: 641 पदों से जुड़ी इस भर्ती के संबंध में किसी भी तरह की और जानकारी के लिए बड़ोदरा म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के इन नंबरों – 0265-2433116, 2433118, 2431466, 2431467 (Ext. 264, Ext. 511)
(M) 9879556643, 9879556641, 9879556642 को डायल किया जा सकता है। इन पर ऑफिस वर्किंग डे के दौरान सुबह 11 बजे से 2 बजे तक और 2 : 30 बजे से 5 बजे तक बात की जा सकती है।

26,441 गवर्नमेंट वैकेंसी, 8वीं से 12वीं पास योग्यता, ड्राइवर की भी कई पोस्ट

कम पढ़े लिखे, 8वीं, 10वीं और 12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी हासिल करने का शानदार मौका आया है। असम सरकार ने सभी विभागों में ड्राइवरों से लेकर लेखाकारों तक के 26,000 से ज्यादा पदों को भरने की शुरुआत कर दी है। 28 मार्च को जारी एक अधिसूचना के जरिए प्रदेश में सबसे बड़ा भर्ती अभियान शुरू किया गया है। राज्य की आफिशियल वेबसाइट https://assam.gov.in/latest-updates-list-page पर इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *