अभी-अभी : सात करोड़ व्यापारी जनता कर्फ्यू के समर्थन में, बाजार रहेगा बंद
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया. उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देशवासियों का सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व इस समय संकट के बहुत बड़े गंभीर दौर से गुजर रहा है. इससे मुकाबले के लिए हमें संकल्प और संयम की जरूरत है. उन्होंने 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू में भाग लेने के लिए देशवासियों से अपील की. यह कर्फ्यू 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक रहेगा. यह कर्फ्यू जनता के द्वारा जनता के लिए होगा. इस दौरान देशवासी ..

चेम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने 22 मार्च को दिल्ली व्यापार बंद का ऐलान किया है. CTI के संयोजक बृजेश गोयल और महासचिव विष्णु भार्गव और रमेश आहूजा ने बताया, ‘प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान के समर्थन में हमने दिल्ली व्यापार बंद का निर्णय लिया है.’ बृजेश गोयल ने बताया कि रविवार को पुरानी दिल्ली के अलावा अधिकांश बाजार जैसे गांधीनगर , कृष्णा नगर , करोल बाग , कमला नगर , रोहिणी , पीतमपुरा आदि खुले रहते हैं ,हमने सभी व्यापारियों से बात करके ये निर्णय लिया है कि 22 मार्च को दिल्ली के सभी छोटे – बड़े बाजार बंद रहेंगे, इसके साथ ही सभी 28 औद्योगिक क्षेत्रों की लगभग 5 लाख फैक्ट्रियां और होटल , रेस्टोरेन्ट्स , ट्रान्सपोर्ट आदि भी बंद रहेंगे. कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में दिल्ली के 15 लाख व्यापारी सरकार के साथ हैं.

बता दें कि पीएम मोदी ने जनता से 22 मार्च रविवार को ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आज प्रत्येक देशवासियों से एक समर्थन मांग रहा हूं ‘जनता कर्फ्यू, जनता के लिए, जनता के द्वारा’, क्योंकि यह खुद पर लगाने वाला कर्फ्यू है. पीएम मोदी ने कहा कि 22 मार्च रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करना चाहिए. इस दौरान न सड़क पर जाएं, न मोहल्ले में जाएं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे आपके आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए. आपका आने वाला कुछ समय चाहिए. अभी तक विज्ञान कोरोना महामारी से बचने के लिए कोई उपाय नहीं ढूंढ़ पाया है, न ही कोई वैक्सीन बन पाई है. दुनिया के जिन देशों में कोरोना का प्रभाव जहां कोरोना का संकट सामान्य बात नहीं है, जब बड़े-बड़े और विकसित देश इससे प्रभावित है, तो ऐसे में यह सोचना कि भारत पर इसका असर नहीं पड़ेगा गलता है.