दिल्ली-बिहार आने वालों को लाकडाउन में न होगी परेशानी, रेलवे ने किया 7 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान

बिहार के लिए बढ़ी यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर भारतीय रेलवे सात समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। दिल्ली से बिहार के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेनें एक फेरे की होगी। 27 व 28 अप्रैल को चलने वाली ट्रेनें मुरादाबाद, लखनऊ होकर जाएंगी। रेल प्रवक्ता के अनुसार 27 अप्रैल को मुजफ्फरपुर के लिए स्पेशल ट्रेन (04474) दिल्ली से रात 11.00 बजे रवाना होगी। ट्रेन मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ बाराबंकी, गोंडा होकर मुजफ्फरपुर जाएंगी। इसी तरह 28 अप्रैल को दिल्ली से सहरसा के लिए समर स्पेशल ट्रेन (04478) भी रात 11 बजे चलेगी। ट्रेन का भी यही रुट रहेगा।

हालांकि 27 अप्रैल को दिल्ली से (04476) भागलपुर जानें वाली ट्रेन मुरादाबाद मंडल से न जाकर कानपुर होते हुए दीनदयाल उपाध्याय, पटना होकर निकलेगी। इसके अलावा नई दिल्ली से (04480) ट्रेन रात 11.55 बजे चलकर जयनगर जाएंगी। नई दिल्ली से सीतामढ़ी (04482) के लिए 29 अप्रैल और 30 अप्रैल को नई दिल्ली से दरभंगा (04484) और कटिहार (04486) के लिए स्पेशल ट्रेनें रवाना होगी।

यह हैं 7 समर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर कहां से कहां तक रूट
04474 दिल्ली से मुजफ्फरपुर दिल्ली-मुरादाबाद-रामपुर-बरेली-शाहजहांपुर-लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-मुजफ्फरपुर
04478 दिल्ली से सहरसा दिल्ली-मुरादाबाद-रामपुर-बरेली-शाहजहांपुर-लखनऊ-बाराबंकी-गोंडा-सहरसा
04476 दिल्ली से भागलपुर दिल्ली-कानपुर-दीनदयाल उपाध्याय-पटना-भागलपुर
04480 दिल्ली से जयनगर दिल्ली-कानपुर-दीनदयाल उपाध्याय-पटना-जयनगर
04482 दिल्ली से सीतामढ़ी दिल्ली-कानपुर-दीनदयाल उपाध्याय-पटना-सीतामढ़ी
04484 दिल्ली से दरभंगा दिल्ली-कानपुर-दीनदयाल उपाध्याय-पटना-दरभंगा
04486 दिल्ली से कटिहार दिल्ली-कानपुर-दीनदयाल उपाध्याय-पटना-कटिहार

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *