श’राब पर 70% कोरोना फीस, शराबियों का आरोप, हमारे साथ हो रहा अन्याय

दिल्ली सरकार ने राजधानी में शराब की दरें 70 प्रतिशत तक बढ़ा दी हैं। सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई है। दिल्ली सरकार ने स्पेशल कोरोना फीस नाम से टैक्स लगाया है। यह टैक्स दिल्ली में मंगलवार सुबह से लागू हो जाएगा। सोमवार को लॉकडाउन में थोड़ी रियरयत के दौरान शराब की दुकानों के बाहर लगी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला लिया है। सरकार को उम्मीद है कि शराब के दाम बढ़ाने से दिल्ली में शराब की दुकानों के बाहर लगने वाली लंबी कतारों में कमी आएगी। साथ ही सरकार को कोरोना संकट के दौरान अतिरिक्त राजस्व भी मिलेगा।

सोशल डिस्टेंसिंग का कई जगह उल्लंघन : सोमवार को दिल्ली में कई जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन देखा गया। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार, करोलबाग, दरियागंज, डीबी गुप्ता रोड, पहाड़गंज इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर दुकान बंद कराई गई। ज्योतिनगर, दयालपुर में दुकानों को बंद कराना पड़ा। कोटला गांव, मयूर विहार, खिचड़ीपुर में शराब की दुकानें बंद कराई गईं।

कहीं भीड़ लगी तो इलाका सील होगा दुकान के सामने भीड़ लगी तो दुकान को सील कर दिया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में लोगों को करना होगा। – अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री दिल्ली

गुरुग्राम : गुरुग्राम जिले में छूट दिए जाने पर दुकानें भी खुलीं और सड़कों पर ट्रैफिक भी अधिक रहा, हालांकि शराब की दुकानें बंद रही। शराब के ठेकों को खोलने को लेकर प्रदेश सरकार ने कोई फैसला नहीं किया। फरीदाबाद : रेड जोन की वजह से जिला प्रशासन ने शराब के ठेके बंद रखे। हालांकि प्रशासन ने कहा कि दस या इससे कम कर्मचारियों वाले उद्योगो को चलाने के लिए अनुमति लेने की जरूरत नही होगी।

नोएडा: शराब की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बीच-बीच में कई बार बिक्री भी बंद करवानी पड़ी। कई स्थानों पर अधिक कीमत लेने पर हंगामें भी हुए। गाजियाबाद: लॉकडाउन-3 के दौरान ओरेंज जोन में मिलने वाली सहूलियतें शराब के ठेके बंद रहे। सरकारी व निजी कार्यालय नहीं खुले। उद्योग व निर्माण कार्य भी पूरी तरह से बंद रहे।

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में शराब का ठेका खोले जाने के खिलाफ सोमवार सुबह महिलाएं ठेके के सामने एकत्रित हो गई। महिलाओं ने ठेका खोले जाने का विरोध करते हुए खुद बंद करने की चेतावनी दी। जिस समय महिलाएं प्रदर्शन कर रही थीं, उससे पहले पुलिसकर्मी ठेके के आसपास भीड़ होने के कारण उसे बंद करवा चुके थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *