बेगूसराय के सिमरिया पुल की होगी मरम्मत, 80 करोड़ रुपए मंजूर, जर्जर पुल के स्लैब को बदलेगा रेलवे

जर्जर घोषित हो चुके राजेन्द्र पुल (रेल सह सड़क पुल) को फिर से नयी संजीवनी मिलने वाली है। सड़क पुल के जर्जर पूरे स्लैब को अब बदला जाएगा। इसके लिए एनएचएआई ने 80 करोड़ 87 हजार 640 रुपए मंजूर किया हैं। जो रेलवे को दिया जाएगा। सड़क पुल का पूरा स्लैब बदलने का काम रेलवे द्वारा ही किया जाएगा। फिलहाल रेलवे को राशि हैंडओवर करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। राशि हैंडओवर होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस संबंध में पूछे जाने पर एनएचएआई के पीडी राजीव नयनम ने बताया कि सिमरिया पुल का सड़क वाला हिस्सा काफी जर्जर हो चुका है। यह लगातार टूट-टूट कर गिर रहा था। यही कारण था कि लगभग दो वर्षों से उक्त सड़क पुल पर बड़े वाहनो के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। बताया जाता है कि स्लैब के कमजोर होने के कारण एनएचएआई ने वाहनो को चलने देने से मना कर दिया था। इंजीनियरों की टीम द्वारा निरीक्षण के बाद तय किया गया कि अब उपर वाला पुरा स्लैब बदल दिया जाएगा। उन्होंनें बताया कि इस राशि से पुल में जहां-जहां डेमेज होगा उसे रिपेयर करने के साथ स्लैब को भी बदलने का काम किया जाएगा।

सिक्स लेन पुल बनने के बाद भी बरकरार रहेगी पुल की अहमियत
भले ही सिमरिया सड़क पुल का नीचे का ढ़ांचा नए सिरे से बनाया जाएगा। ताकि यह पुल फिर से जिंदा हो सके। लेकिन इस पुल का नया बन रहे सिक्स लेने पुल से कोई लेना देना नहीं होगा। इस पुल की अपनी अहमियत होगी। पुल से सभी तरह के छोटे वाहनों का परिचालन हो सकेगा। मालूम हो कि नया सिक्स लेन पुल बन जाने के बाद जीरोमाइल से हाथिदा जाने वाले यात्रियों को काफी दूर चक्कर लगाना पड़ता। लेकिन इस पुल के फिर से चालू हो जाने से बेगूसराय से हाथिदा और हाथिदा से बेगूसराय आने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी तथा कम दूरी तय कर यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। मुंगेर की ओर जाने वाले लोगों को भी इस पुल से फायदा होगा। केन्द्रीय मंत्री सह सांसद गिरीराज सिंह ने सिमरिया पुल के जीर्णोद्धार के लिए राशि आवंटित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस पुल के जीर्णोद्धार का काम इसलिए लटक गया था कि इसके समानांतर सिक्स लेन का सड़क पुल बन रहा है।

केन्द्रीय मंत्री नीतीन गडकरी के समक्ष मामला उठाया गया कि इस पुल की अपनी महत्ता है तथा सिक्स लेन पुल बनने में अभी समय लगेगा। जिसके बाद राशि का आवंटन हुआ। प्राधिकरण ने 6 मई की कार्यकारिणी की बैठक में राशि की मंजूरी कर इसे रेलवे द्वारा तकनीकी विशेषज्ञ एवं निविदा के आधार पर शीघ्र पुरा करने को कहा है। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने केन्द्रीय राजमार्ग मंत्री नीतीन गडकरी जी को धन्यवाद देते हुए इसे बेगूसराय एवं उत्तर बिहार के लोगों की सुविधा के लिए बड़ा कदम वताया। सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर ने बताया कि दिसम्बर माह में ही रेलवे द्वारा अनुमानित 80करोड़ की राशि स्वीकृत करने का प्रस्ताव लिया था। सांसद के हस्तक्षेप से राशि आवंटित हो जाने के बाद राजेंद्र पुल आमजन के लिए पुर्ण उपयोगी होगा तथा सभी वाहनों की आवाजाही फिर शुरू हो सकेगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *