बिहार के सभी पंचायतों में होगी कार्यपालक सहायक की बहाली, 8067 युवाओं को मिलेगी नौकरी

PATNA- सूबे की पंचायतों में बहाल होंगे 8067 कार्यपालक सहायक, पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने की नियुक्ति की घोषणा, लोगों को पंचायत में ही जाति व आवासीय प्रमाण पत्र मिलेगा : राज्य के लोगों को अब अपनी पंचायतों में ही जाति, आवासीय, आय और आचरण प्रमाण पत्र मिल जाएगा। पंचायती राज विभाग शीघ्र ही ग्रामीणों को लोक सेवा केंद्रों के जरिए पंचायतों में ही ये सुविधाएं मुहैया कराएगा।

इन प्रमाण पत्रों के लिए गांव के किसी व्यक्ति को प्रखंड कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इसको लेकर फिलहाल 7800 कार्यपालक सहायक तैनात किए गए हैं। शीघ्र ही सभी 8067 पंचायतों में एक-एक और कार्यपालक सहायक बहाल किये जायेंगे।

शनिवार को पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बतौर मंत्री अपने कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर भाजपा कार्यालय में मीडिया के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस दौरान उन्होंने जल्द 8067 कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति की घोषणा की।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *