82 साल के बूढ़े को 50 साल बाद मिला ‘पहला प्यार’, विदेशी लड़की और गेटकीपर की अधूरी प्रेम कहानी

आपने अक्सर यह सुना होगा कि पहला प्यार छूट गया तो वह कभी वापस नहीं मिल पाता, लेकिन राजस्थान के एक भूतिया गांव के गेटकीपर को 50 साल बाद उसका पहला प्यार वापस मिल गया. 70 के दशक में ऑस्ट्रेलिया की एक लड़की भारत के राजस्थान में घूमने के लिए आई थी, लेकिन उस गेटकीपर से प्यार हो गया. कुछ ऐसी परिस्थिति आई, जब वह दोनों ही अलग हो गए. अब जानिए आखिर क्यों ऐसा हुआ और कैसे 50 साल बाद दोनों वापस मिले. इस बारे में ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ के फेसबुक पेज पर पूरा किस्सा दिया गया है. आइए जानते हैं गेटकीपर की ‘अधूरी प्रेम कहानी…’

82 साल के बूढ़े ने बताई पूरी दास्तां
‘मेरी उम्र 30 साल की थी जब मैं पहली बार मरीना से मिला, रेगिस्तान सफारी के लिए वह ऑस्ट्रेलिया से घूमने के लिए जैसलमेर आई थी. मरीना की पांच दिन की यात्रा था और मैंने उसे ऊंट की सवारी करना सिखाया. 1970 का दशक था; उन दिनों पहली नजर में भी प्यार हो जाता था! और ठीक यही हुआ. हम दोनों के लिए यह पहली नजर में प्यार था.

पूरे ट्रिप के दौरान, हम एक दूसरे से आंख भी नहीं हटा पा रहे थे. और उसके ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले मरीना ने तीन जादुई भरे शब्द कहे ‘I Love You’. मैं शर्म से बिल्कुल लाल हो गया था. उससे पहले वो शब्द किसी ने मुझे नहीं कहा था. मैं उन दिनों को बिल्कुल भी नहीं भूल सकता. मुझे इतनी शर्म आ रही थी कि मैं उसके कबूलनामे के जवाब में एक शब्द भी नहीं बोल सका था.

लेकिन वह समझ गई थी और मरीना के वापस जाने के बाद हम एक-दूसरे से संपर्क में थे. वह मुझे हर हफ्ते खत लिखा करती थी. और कुछ हफ्ते बाद उसने मुझे ऑस्ट्रेलिया बुलाया और मुझे ऐसा लगा मानो मैं चांद पर चला गया. अपने परिवार को बिना बताए, मैंने 30 हजार रुपए उधार लिए और मेलबर्न के लिए टिकट खरीदा, वीजा अरेंज किया और उसके साथ रहने के लिए उड़ान भर ली. वो तीन महीने मेरे लिए बेहद जादुई थे. उसने मुझे इंग्लिश सिखाई, मैंने उसे घूमर डांस सिखाया. लेकिन उसने कहा, ‘चलो शादी करते हैं और ऑस्ट्रेलिया में ही बस जाते हैं.’ जो मेरे लिए दुविधाभरा था.

मैं अपनी मातृभूमि को छोड़ना नहीं चाहता था और वह भारत में बसना नहीं चाहती थी. मैंने उसे कहा, ‘यह लंबे समय तक के लिए नहीं चल सकता,’ और हमने अलग होने का फैसला ले लिया. यह आसान नहीं था, वह उस दिन बेहद रो रही थी, जब मैंने उसे छोड़ा; लेकिन मुझे उसे छोड़कर जाना पड़ा.

फिर, हमारी जिंदगी आगे बढ़ी. कुछ साल बाद, परिवार के दबाव के कारण मुझे शादी करनी पड़ी. उसके बाद, मैंने कुलधरा के गेटकीपर के रूप में नौकरी की. इस दौरान मैं मरीना के बारे में ही सोचता था कि क्या उसने शादी कर ली होगी? क्या मैं उसे दोबारा देख पाऊंगा? लेकिन मुझ में कभी भी उसे दोबारा खत लिखने की हिम्मत नहीं पड़ी.

जैसे-जैसे समय बीतता गया, यादें भी धुंधली होती गई. मैं अपने परिवार की जिम्मेदारियों में व्यस्त हो गया. और दो साल पहले, मेरी पत्नी का देहांत हो गया. मेरे सभी बच्चों की शादी हो गई और वह अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ गए. और मैं, जोकि 82 साल का बूढ़ा, भारत के भूतिया गांव में द्वारपाल यानी गेटकीपिंग की नौकरी करता रहा.

और जैसे ही मैंने सोचा कि मेरे जिंदगी में अब कोई भी सरप्राइज नहीं होने वाला, तभी ऐसा ही कुछ हुआ. एक महीने पहले, कही से मरीना ने मुझे मैसेज किया. उसने पूछा, ‘तुम कैसे हो मेरे दोस्त?’ मेरे रोंगटे खड़े हो गए. 50 साल बाद उसने मुझे ढूंढ लिया. उसके बाद से, वह मुझे हर दिन कॉल करती.

उसने मुझे बताया कि उसने कभी शादी नहीं की और वह जल्द ही भारत आ रही है. रामजी की कसम, मुझे ऐसा लगने लगा कि मैं फिर से 21 साल का हो गया हूं. मुझे नहीं पता कि भविष्य क्या है, लेकिन यह जानकर कि मेरा पहला प्यार मेरे जीवन में वापस आ गया है और मुझसे हर रोज बात करता है एक ऐसा एहसास है जिसे मैं नहीं समझा सकता.’

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *