बिहार में होगी 90763 सरकारी शिक्षकों की बहाली, जनवरी में मेधा सूची, मार्च तक नौकरी

90763 प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली मार्च तक होगी : 90763 प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली मार्च के अंत तक पूरी हो जाएगी। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की बहाली के लिए कार्रवाई तेज कर दी है। नियोजन इकाइयों को मेधा सूची प्रकाशन के लिए एक बार फिर नया शिड्यूल दिया गया है। 26 दिसंबर तक जिला के एनआईसी पोर्टल पर अभ्यर्थियों का मेधा सूची अपलोड करना है। 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक मेधा सूची से संबंधित अभ्यर्थियों की ऑनलाइन आपत्ति लेनी है।

आपत्ति का निराकरण कर 4 से 10 जनवरी तक अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन करना है। बहाली जल्द पूरा कराने के लिए सोमवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने सभी डीएम, डीईओ और डीपीओ (स्थापना) को अलग-अलग पत्र भेजा है। डीएम से शिक्षक बहाली के लिए दैनिक समीक्षा करने के लिए कहा है। मेधा सूची प्रकाशन में देरी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई का अनुरोध किया है।

71 हजार प्रारंभिक स्कूलों में की जानी है बहाली
पंचायत, प्रखंड सहित विभिन्न नियोजन इकाइयों के माध्यम से 71 हजार प्रारंभिक स्कूलों में 90763 शिक्षकों की बहाली होनी है। एक से 5 तक की कक्षा के लिए 63951 शिक्षक बहाल होंगे। प्रक्रिया जुलाई 2019 से शुरू हुई थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *