बिहार में 90763 सरकारी मास्टरों की होगी बहाली, बीएड और डीएलएड पास युवकों को भी मिलेगा मौका

90763 प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली जनवरी 2021 तक हो जाएगी। फाइनल मेघा सूची 9 दिसंबर तक प्रकाशित होगी। इसके बाद दिसंबर के अंततक या जनवरी की शुरुआत में काउंसिलिंग पूरी हो जाएगी। काउंसिलिंग के आधार पर अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों से डीएलएड और बीएड पास अभ्यर्थियों की फाइनल मेधा सूची 9 दिसंबर तक प्रकाशित करने निर्देश दिया है।

हाईकोर्ट ने बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भी डीएलएड अभ्यर्थियों की तरह कक्षा 1 से 5 तक में शिक्षक बनने का मौका दे दिया है। दिसंबर 2019 में सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बहाली में शामिल होने के मामले पर हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था। 25 नवंबर को फैसला आएगा। माना जा रहा है कि दिसंबर 2019 में सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बहाली में शामिल होने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि बहाली प्रक्रिया जुलाई 2019 में ही शुरू हो चुकी थी। शिक्षा विभाग की तैयारी है कि शिक्षकों के सभी रिक्त पदों पर जल्द बहाली कर ली जाए, जिससे पढ़ाई सुचारु रहे।

मेधा सूची का शिड्यूल {28 नवंबर तक पंचायती राज और नगर निकायों की नियोजन इकाइयों में मेधा सूची का होगा प्रकाशन। {5 दिसंबर तक अभ्यर्थियों से आपत्ति ले लेना है। 9 दिसंबर को फाइनल मेधा सूची प्रकाशित करनी है। {कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक अभ्यर्थियों की मेधा सूची 25 नवंबर तक जिला एनआईसी पोर्टल पर अपलोड करनी है। अपलोड में परेशानी की 28 नवंबर तक शिक्षा विभाग ने रिपोर्ट मांगी है।{पंचायत, प्रखंड सहित विभिन्न नियोजन इकाइयों के माध्यम से 71 हजार प्रारंभिक स्कूलों में 90763 शिक्षकों की बहाली होनी है। एक से पांच तक की कक्षा के लिए 63951 शिक्षक बहाल होंगे। कक्षा 6 से 8 तक 26811 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।

दरभंगा में सबसे अधिक पद रिक्त : दरभंगा में सबसे अधिक 8244 रिक्ति है। शिवहर में सबसे कम 337 पद रिक्त हैं। मुजफ्फरपुर में 4806, गया में 2502, पटना में 2272 और भागलपुर में 2012 पद रिक्ति हैं। कक्षा 5 तक के लिए सामान्य विषयों में 46870 पद रिक्त हैं। उर्दू शिक्षकों के 14662 और बंगला के 135 पद रिक्त हैं। कक्षा 6 से 8 तक के लिए गणित व विज्ञान विषय के 6919, हिन्दी के 5734, संस्कृत के 4499, अंग्रेजी के 3687, उर्दू के 2739 और सामाजिक विज्ञान के 2536 पद रिक्त हैं।

दिसंबर मध्य के बाद मेधा सूची में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। लक्ष्य है कि जनवरी के अंततक अंतिम रूप से चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को स्कूल आवंटित कर दिया जाए। -डॉ. रणजीत कुमार सिंह, प्राथमिक शिक्षा निदेशक

किस जिले के किस कक्षा में कितनी रिक्ति
मधुबनी 1262 1158 2420, मुंगेर 1150 347 1497, मुजफ्फरपुर 4269 537 4806, नालंदा 3540 530 4806, नवादा 1484 441 1925, पटना 1822 450 2272, पूर्णिया 3170 380 3550, रोहतास 2062 361 2423, समस्तीपुर 3975 791 4766, सारण 1370 550 1920, शेखपुरा 511 127 638, सहरसा 459 550 1009, शिवहर 179 158 337, सीतामढ़ी 1773 571 2344, सीवान 1292 604 1896, सुपौल 1345 582 1927, वैशाली 1525 472 1997, प. चंपारण 2543 655 3198, अररिया 1952 971 2923, अरवल 538 161 699, औरंगाबाद 2328 673 3001, बांका 2234 569 2803, बेगूसराय 575 3481 4056, भागलपुर 1524 488 2012, भोजपुर 2038 611 2649, बक्सर 1377 384 1761, पूर्वी चंपारण 2652 888 3540, दरभंगा 3492 4752 8244, गया 1759 743 2502, गोपालगंज 890 523 1413, जमुई 1552 531 2083, जहानाबाद 557 235 792, कैमूर 1162 255 1417, कटिहार 947 686 1660, खगड़िया 722 577 1299, किशनगंज 1747 178 1925, लखीसराय 206 181 387, मधेपुरा 1941 660 2601

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *