मात्र 15 हजार में गजब कैमरा क्वालिटी और बड़ी बैटरी देगा OPPO का ये 5G फ़ोन, देखें कीमत

By Roshni

Published on:

OPPO K13x 5G

अगर आप भी OPPO जैसी शानदार कंपनी का स्मार्टफोन 15 हजार रूपए के बजट में लेने का सोच रहे हैं तो आपको लिए अब एक अच्छी हैं। दरअसल भारत के बाजार में OPPO K13x 5G स्मार्टफोन को लांच किया जाना हैं जो की बजट में ही तगड़े फीचर्स का सपोर्ट लेकर आने वाला हैं। फ़ोन की लांच और कीमतों की पूरी जानकारी हमने आगे दी हुई हैं।

OPPO K13x 5G का डिजाइन मॉडर्न और प्रीमियम रखा गया है। इसमें प्लास्टिक बॉडी का इस्तेमाल हुआ है। फोन का बैक पैनल ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन हल्का और पकड़ने में आसान रहने वाला है।

OPPO K13x 5G प्रोसेसर और RAM

OPPO K13x 5G में प्रोसेसर की बात करे तो इसमें इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर डेली यूज और लाइट गेमिंग के लिए अच्छा है। इसमें 4GB/6GB/8GB RAM के विकल्प दिए गए हैं। 128GB स्टोरेज के साथ यह फोन ज्यादातर यूजर्स की जरूरतें पूरी करेगा।

यह भी पढ़े – Royal Enfield Bullet 350 फिर बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली क्लासिक बाइक, देखें खबर

OPPO K13x 5G बैटरी

OPPO K13x 5G में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन चलती है। 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से फोन जल्दी चार्ज हो जाता है। बैटरी लाइफ इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है।

OPPO K13x 5G कैमेरा और सेल्फी

इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 2MP का डेप्थ सेंसर पोर्ट्रेट मोड के लिए इस्तेमाल होता है। फ्रंट कैमरा 8MP का है जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अच्छा है। कैमरा एप में नाइट मोड और AI फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले की रिफ्रेश रेट 90Hz है जो स्मूथ है। इसमें Android 14 ColorOS 14 दिया गया है। यूजर इंटरफेस सिंपल और आसान है।

यह भी पढ़े – बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार MG Windsor का नया मॉडल हैं शानदार, 450km तक हैं रेंज जाने कीमत

OPPO K13x 5G की कीमत और पहली सेल

OPPO K13x 5G की कीमत 15,000 रुपये से कम रहने की उम्मीद है यह तीन वेरिएंट में आएगा – 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB। फ्लिपकार्ट पर इसकी पहली सेल 23 जून को होगी। बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स भी देखने मिलने वाले है। यह बजट सेगमेंट में एक अच्छा फोन रहने वाला है। जो लोग लंबी बैटरी लाइफ और बेसिक परफॉरमेंस चाहते हैं उनके लिए यह अच्छा ऑप्शन है।