PATNA (Preparations to run Namo Bharat from Muzaffarpur to Patna, Madhubani, Darbhanga, Samastipur in 1 hour, speed 180 KM) : बहुत जल्द मुजफ्फरपुर से पटना या यू कहें तो पटना से उत्तर बिहार आने जाने वाले रेल यात्रियों को एक तोहफा मिलने जा रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दावा करते हुए कहा कि बहुत जल्द मुजफ्फरपुर से पटना जाने वाले लोगों को कम समय में यात्रा तय करने का मौका मिलेगा. एक आकलन के अनुसार उन्होंने बताया कि दरभंगा से मुजफ्फरपुर का सफर एक घंटे और मुजफ्फरपुर से पटना का सफर 1 घंटे में तय हो इस बात को लेकर हम लोग विचार विमर्श कर रहे हैं. उन्होंने इस बार के बजट के बाद ऐलान करते हुए कहा कि पटना से उत्तर भारत के तमाम रेलवे स्टेशनों के लिए नमो भारत एक्सप्रेस चलने का विचार किया जा रहा है.

बताते चले की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इन दिनों बिहार यात्रा पर है और जगह-जगह जाकर रेलवे स्टेशन और वहां हो रहे कार्यों का जायजा ले रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने बेतिया मुजफ्फरपुर और मुजफ्फरपुर पटना रेल मार्ग का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन सही तरीके से हो सके इसको लेकर विशेष ध्यान दिया जाए. जो कुछ भी चुनौतियां हैं उन्हें भी जल्द दूर किया जाए.
रेल मंत्री ने बताया कि हम लोग अधिकांश जगहों पर डबल ट्रैक बनाकर रेल की स्पीड को लगातार बढ़ा रहे हैं. नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्पीड 100 से 180 किलोमीटर की रफ्तार है. जिस किसी रूट पर 100 से ढाई सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली ट्रेनों का अभी परिचालन किया जा रहा है उन रूट पर हम नमो भारत एक्सप्रेस ट्रेन बहुत जल्द चलाने जा रहे हैं.
इस ट्रेन की खासियत यह होगी कि इसमें एसी के साथ-साथ जनरल कोच के डब्बे भी लगे रहेंगे. इस दौरान रेल मंत्री ने यह भी बताया कि गोरखपुर से पटना के बीच 397 किलोमीटर की दूरी तय कर वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जाएगा