12 March 2025
Maghi Purnima is tomorrow, Prayagraj district administration took a big decision before the royal bath, important news for devotees
Maghi Purnima is tomorrow, Prayagraj district administration took a big decision before the royal bath, important news for devotees

PATNA (Maghi Purnima is tomorrow, Prayagraj district administration took a big decision before the royal bath, important news for devotees) : कल अर्थात 12 जनवरी को माघी पूर्णिमा है। देश भर में लोग गंगा नदी सहित विभिन्न तालाबों में स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। इस बीच 12 फरवरी को आयोजित होने वाली शाही स्नान के दौरान किसी तरह का हादसा ना हो या लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसलिए यह बड़ा फैसला लिया गया है। तो अगर आप भी आज या कल कुंभ स्नान के लिए जा रहे हैं तो आपको यह खबर जरूर पढ़ ​लेना चाहिए।

Image

प्रयागराज में महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान से पहले 12 फरवरी को प्रशासन ने मंगलवार सुबह इलाके में ‘नो व्हीकल’ जोन घोषित कर दिया। श्रद्धालुओं के निजी और सार्वजनिक वाहन संबंधित मार्गों के पार्किंग स्थलों में खड़े किए जाएंगे। साथ ही, कल्पवासियों के वाहनों पर भी प्रतिबंध की घोषणा की गई है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केवल आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। शहर में आज शाम 5 बजे से विशेष यातायात योजना लागू की जाएगी और यह 12 फरवरी के अंत तक लागू रहेगी।प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से यातायात नियमों और स्नान के सुचारू संचालन के लिए निर्धारित योजना का पालन करने की अपील की है।

माघी पूर्णिमा को लेकर रेलवे तैयार, जायजा लेने पहुंचे रेल मंत्री

10 फरवरी को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने महाकुंभ में माघ पूर्णिमा समारोह से पहले आठ रेलवे स्टेशनों पर सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा है। उन्होंने सोमवार को प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वैष्णव ने कहा, “रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ के लिए 8 रेलवे स्टेशनों पर सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखा है। राज्य प्रशासन के साथ मिलकर सब कुछ बहुत ही समन्वित तरीके से किया जा रहा है। कल प्रयागराज जंक्शन से 330 ट्रेनें रवाना हुईं और आज भी ट्रेनें व्यवस्थित तरीके से चल रही हैं। अगर कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है, तो हम उनकी बात नहीं सुनना चाहिए।

सब कुछ व्यवस्थित तरीके से चल रहा है।” रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने बताया, “संगम क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 13 हजार से अधिक रेलवे कर्मियों की तैनाती की गई है। आवश्यकतानुसार विशेष ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। कल 330 ट्रेनों से साढ़े बारह लाख श्रद्धालु रवाना हुए। आज भी 140 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया जा चुका है। 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पांच स्तरों पर निगरानी की जा रही है। सीसीटीवी फीड की निगरानी के लिए सभी स्टेशनों पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। सीसीटीवी में फेस रिकग्निशन तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी है।”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *