Toyota की कार भारत में हुई लांच तो Alto का बिकना करेगी बंद देती है 35kmpl माइलेज

By Roshni

Published on:

Toyota Aqua Hybrid Spied

देश में Toyota Aqua Hybrid कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा रहा है। यह एक हाइब्रिड इंजन वाली कार है जो की पेट्रोल के साथ बिजली पर चलने वाली मोटर का यूज़ भी करती है इससे ज्यादा माइलेज कम पेट्रोल पर ही मिल जाता है।

इस कार का डिजाइन मॉडर्न और स्टाइलिश देखने मिल जाता है जिसे स्पाई शॉट्स में साफ देखा जा सकता है। हेडलैंप्स और टेललैंप्स एलईडी टेक्नोलॉजी से बने हैं जो कार की लुक्स को और आकर्षक बनाते हैं। यह कार आल्टो या वैगनआर जैसी कार जितना स्पेस देने वाली है। टोयोटा एक्वा हाइब्रिड में 15 इंच की अलॉय व्हील्स दी गई हैं जो कार के स्पोर्टी लुक देते हैं।

इंजन परफॉरमेंस

Toyota Aqua Hybrid कार में मिलने वाले इंजन की बात की जाये तो इसमें हमे एक 1.5 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन देखने मिल जाता है जो 90 bhp पावर और 120 Nm टॉर्क पैदा करता है। हाइब्रिड कार होने की वजह से इसमें इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी हुई है। फ्रंट इलेक्ट्रिक मोटर 80 bhp पावर देता है जबकि रियर इलेक्ट्रिक मोटर 64 bbhp पावर पैदा करता है। इस कार में ईसीवीटी ट्रांसमिशन दिया गया है जो स्मूथ ड्राइविंग अनुभव देता है। टोयोटा एक्वा हाइब्रिड की माइलेज बहुत इंप्रेसिव है जो 35kmpl तक बताई जा रही है।

यह भी पढ़े – Nissan Magnite 5 सीटर पर कंपनी का बंपर ऑफर हजारो के डिस्काउंट पर बनाये अपना

इंटीरियर फीचर्स

Toyota Aqua Hybrid के इंटीरियर को लेकर उतनी जानकारी नही है लेकिन इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। स्टीयरिंग व्हील में भी मल्टीफंक्शन फीचर्स है जिससे म्यूजिक वॉल्यूम कॉल्स और क्रूज कंट्रोल को आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीड फ्यूल लेवल बैटरी स्टेटस और अन्य जरूरी जानकारी डिस्प्ले होती है।

सेफ्टी फीचर्स

इस कार में मिलने वाली सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हमे 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स मिल सकता हैं। हाइब्रिड सिस्टम की वजह से कार साइलेंट मोड में भी चल सकती है जिससे नॉइज कम होता है। बैटरी पैक को चार्ज करने के लिए रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो ब्रेकिंग के टाइम वेस्टेड एनर्जी को रिचार्ज में कन्वर्ट करता है।

Toyota Aqua Hybrid की भारत में एंट्री

भारतीय बाजार में इस Toyota Aqua Hybrid कार की फ़िलहाल टेस्टिंग की जा रही हैं जिसके बाद इसकी लॉन्चिंग की डिटेल सामने आ सकती है। यह एक हाइब्रिड मोटर वाली कार रहने के कारण काफी बेहतरीन पावर और माइलेज देती है। ऐसे में यह कार भारत में लांच हो जाती है तो यह कई कार को टक्कर देने वाली है। टोयोटा इसे भारतीय बाजार में मौजूद hyryder और Grand vitara में इसे इस्तेमाल करने की योजना भी बना रही है।

यह भी पढ़े – मात्र 20 हजार के बजट में अपना बनाये ASUS Chromebook CX14 लैपटॉप, बेसिक काम के लिए रहेगा बेस्ट ऑप्शन