भारतीय बाजार में TVS ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्किट में भी अपना कब्जा कर लिया हैं। इस कंपनी के TVS iQube ने पिछले 3 महीने में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। अब कंपनी ने अपना नया TVS iQube 3.1 मॉडल पेश कर दिया है जिसमे 3.1kWh का बैटरी पैक मिल रहा है। इस स्कूटर की पूरी जानकरी हमने आपको दी हुई है जिसके डिटेल्स भी आप आगे पढ़ पाएगे।
121km रेंज के साथ New TVS iQube
TVS iQube के इस नए वेरिएंट में हमे 3.1kWH की बैटरी मिलने वाली है जो 121km की IDC रेंज देने वाली है। यानी आप एक बार चार्ज करके लंबी दूरी तक बिना रुके सफर कर सकते हैं। इसकी बैटरी 0 से 80 प्रतिशत तक सिर्फ 2 घंटे 45 मिनट में चार्ज हो जाती है जिससे आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।
New TVS iQube फीचर्स
TVS iQube 3.1 वेरिएंट में फीचर्स की बात करें तो इसमें एक शानदार कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है जिस पर सभी जरूरी जानकारियां आसानी से दिखती हैं। स्पीड बैटरी लेवल और ट्रिप डिटेल्स जैसी डिटेल आप इस डिस्प्ले पर चेक कर सकते हैं। इस स्कूटर में डिस्क ब्रेक सिस्टम लगा है जो बेहद स्मूथ और पावरफुल ब्रेकिंग देता है। इससे आपकी सेफ्टी भी बढ़ जाती है और आप किसी भी ट्रैफिक कंडीशन में आसानी से स्कूटर को कंट्रोल कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – 100x ज़ूम के साथ DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी देगा Vivo X200 FE स्मार्टफोन, जाने फीचर्स
New TVS iQube अन्य फीचर्स
TVS iQube 3.1 Variant में कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मोबाइल ऐप इंटीग्रेशन और अन्य फंक्शन्स हैं जिनकी मदद से आप स्कूटर को और भी बेहतर तरीके से यूज कर सकते हैं। आप अपने फोन से स्कूटर की लोकेशन चेक कर सकते हैं या फिर उसे लॉक भी कर सकते हैं। स्कूटर में 32L का बूट स्पेस मिलने वाला है जो काफी बड़ा है। आप इसमें अपनी जरूरत की चीजें जैसे हेलमेट खरीदारी का सामान या कोई अन्य सामान आसानी से रख सकते हैं।
New TVS iQube की कीमत
भारतीय बाजार में TVS iQube 3.1 को दो वेरिएंट 2.2 और 3.5 में लाया गया हैं जिसमे 2.2 वेरिएंट की कीमत लगभग 1.01 लाख रूपए और 3.5 वेरिएंट की कीमत 1.31 लाख रूपए एक्स शोरूम तक देखने के लिए मिलने वाली है। नए मॉडल में काफी अच्छी रेंज और फीचर्स के कारण यह Ola और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को जमकर टक्कर दने वाला है।
यह भी पढ़े – 95km की लंबी रेंज और मॉडर्न फीचर्स से भरपूर Suzuki e access जल्द ही हो रहा लांच, जाने कीमत