PATNA (bihars-strange-love-story-woman-left-her-husband-and-married-a-loan-agent) : इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर सभी जगह वैलेंटाइन डे सप्ताह मनाया जा रहा है और प्रेमी—प्रेमिका खुलकर अपने प्रेम का इजहार कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया में बिहार के जमुई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है की एक लड़का और एक लड़की किसी मंदिर में शादी कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के साथ-साथ पत्रकार भी वहां उपस्थित हैं. लड़की की मांग में लड़का पहले 5 बार सिंदूर देता है फिर एक दूसरे को माला पहनाया जाता है. अंत में शादी होने के बाद लड़के का पैर छूकर लड़की आशीर्वाद लेती है.

वीडियो को देखने से पता लगता है कि यह दोनों प्रेमी जोड़े हैं जो भाग कर किसी मंदिर में शादी रचा रहे हैं. लेकिन जब हमने इस वीडियो की पड़ताल की तो जो मामला सामने आया वह हैरान करने वाला था. लड़का लोन एजेंट है और महिला की शादी पहले हो चुकी है. आसान भाषा में कहा जाए तो महिला की यह दूसरी शादी है और उसने अपने शराबी पति को छोड़कर लोन एजेंट से प्यार कर बैठी और शादी रचा ली.
लड़की का नाम इंदिरा कुमारी बताया जाता है और वह 21 साल की है. 2 साल पहले अर्थात 2022 में उसकी शादी जमुई जिला की चकिया निवासी नकुल शर्मा से हुई थी. उसका आरोप है कि पति शराब पीकर आता है और उसके साथ मारपीट करता है. इसी बीच उसकी मुलाकात लोन एजेंट पवन कुमार यादव से होती है. पहले दोनों में दोस्ती होती है और यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल जाता है. लड़के और लड़की के अनुसार दोनों के बीच पिछले 5 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
इसी बीच दोनों अपने-अपने घर से भागते हैं और चार फरवरी को आसनसोल पहुंचते हैं. इंदिरा कहती है कि आसनसोल में मेरी बुआ रहती है. इसके बाद दोनों 11 फरवरी को वापस जमुई लौटते हैं और त्रिपुरारी घाट स्थित शिव मंदिर में शादी रचा लेते हैं.
जब हमने उसे लड़के के परिवार से पूछा जिसके साथ इंदिरा ने विवाह किया है तो पता चला कि पवन के परिवार को इस शादी से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इंदिरा के परिवार वाले नाराज बताए जाते हैं और इसी बीच थाने में एक केस दर्ज करवाया गया है. पवन के बचाव में इंदिरा रहती है कि यह शादी मेरी मर्जी से हुआ है और पवन पर जो कुछ आरोप लगाए जा रहे हैं वह एकदम झूठ है. पवन भी कहता है कि वह इंदिरा से और इंदिरा उससे प्यार करती है. इन दोनों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए गुहार लगाया है.