Ertiga को पीछे छोड़ सबसे सस्ती और किफायती 7 सीट बनी Maruti Suzuki Eeco मात्र इतनी कीमत से

By Roshni

Published on:

maruti suzuki eeco

वैसे तो भारतीय चौपहिया सेगंनेट में 7 सीटर कार के नाम पर Ertiga को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन अभी कम बजट रखने वाले ग्राहकों के द्वारा Suzuki की ही Maruti Suzuki Eeco को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस कार में काफी कम कीमतों से ही ज्यादा स्पेस और बढ़िया माइलेज का सपोर्ट मिल रहा है। इस कार के मई के महीने में लगभग 12,300 नए ग्राहक मिले थे जिससे इसकी लोकप्रियता का पता चलता है। चलिए जानते है इसके इंजन डिटेल्स और माइलेज की जानकारी साथ ही कीमत भी जानेगे।

Maruti Suzuki Eeco डिज़ाइन और स्पेस

Maruti Suzuki Eeco का डिजाइन दिखने में एकदम सिंपल है वही कार का इंटीरियर स्पेस देता है। फ्रंट में ग्रिल और बेसिक हेडलैंप्स मिलते हैं। कार की हाइट ज्यादा होने से अंदर बैठने में आराम मिलता है। इस कार में मिलने वाले स्लाइडिंग डोर्स टाइट पार्किंग में भी आसानी से खुल जाते हैं।

Maruti Suzuki Eeco इंजन और माइलेज

Maruti Suzuki Eeco  में 1.2 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन लगा है जो 18.76bhp पावर और 104Nm टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन शहर की ट्रैफिक के लिए बढ़िया है वही 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह कार को अच्छा परफॉर्म देता है। वही माइलेज की बात की जाये तो इसमें हमे पेट्रोल पर 20kmpl और और CNG वेरिएंट में यह 27 km/kg तक का माइलेज देता है।

यह भी पढ़े – 500km रेंज और एकदम मॉडर्न लुक के साथ Kia ला रहा 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार

Maruti Suzuki Eeco सेफ्टी फीचर्स

Eeco का इंटीरियर काफी बेसिक लेकिन प्रैक्टिकल रखा गया है। डैशबोर्ड सिंपल डिजाइन में मिलता है। सीट्स कम्फर्टेबल हैं और तीनों रोमें पर्याप्त लेगरूम मिल जाता है। इसमें हमे सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग स्टैंडर्ड, ABS और EBD भी दिया गया है जो ब्रेकिंग को सेफ बनाता है। सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट भी मिल जाते है।

Maruti Suzuki Eeco की कीमत

भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Eeco की शुरुआती कीमत 5.70 लाख रुपये से शुरू होती है। टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 7 लाख रुपये तक जाती है। इस कीमत पर इस कार में काफी बढ़िया इंजन परफॉरमेंस और किफ़ायतीपन ऑफर किया जा रहा है। Maruti Suzuki Eeco उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें ज्यादा स्पेस और कम रखरखाव लागत चाहिए।

यह भी पढ़े – आज भी देश की बेस्ट सेडान है Suzuki Dzire तगड़ा 32km माइलेज सिर्फ इतनी कीमत से