Oneplus के शानदार 5G स्मार्टफोन को कम कीमतों बनाये अपना, मिलता है शानदार कैमरा क्वालिटी

By Roshni

Published on:

oneplus nord ce 4 lite 5g

अगर आप भी oneplus का कोई स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे थे तो आपके लिए oneplus nord ce 4 lite 5g स्मार्टफोन पर काफी बढ़िया डील मिल रही है। इस फ़ोन को आप काफी बढ़िया डिस्काउंट के साथ कम कीमतों में अपना बना पाएगे। इसके फीचर्स और कीमतों की पूरी जानकारी हमने आपको आगे दी हुई है।

डिस्प्ले क्वालिटी

इस फोन का डिजाइन सिम्पल और स्टाइलिश है। बैक पैनल पर ग्लॉसी फिनिश दी गई है। इस फोन में 6.7 इंच का बड़ा फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है जो स्मूथ फील देता है। Oneplus Nord CE 4 lite 5G में हमे स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह प्रोसेसर हैवी गेम्स और ऐप्स आसानी से चला सकता है।

ज्यादा RAM और बड़ी बैटरी

स्मार्टफोन में मिलने वाली RAM की बात करें तो इसमें हमे 8GB तक रैम और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन देखने मिल जाता है। फोन में हमे 5500mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है जो यूजर को पूरे दिन का बैकअप देने वाली है। इसी के साथ 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से फोन जल्दी चार्ज हो जाता है। यूजर को बैटरी लाइफ अच्छी मिलने वाली है और पावर सेविंग मोड भी दिया गया है।

यह भी पढ़े – iPhone की टक्कर के कैमरा लेकर लांच हुआ OPPO Reno 14 Pro जान लीजिये कीमतें

शानदार कैमरा क्वालिटी

कैमरा सेटअप की बात की जाये इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है जिसमे 50MP का मेन कैमरा दिया गया है जो डिटेल्ड फोटोज कैप्चर करता है साथ ही एक 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा भी है। सेल्फी के लिए फ़ोन में फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है जो सेल्फीज और वीडियो कॉल के लिए काफी बेहतरीन है यह लो लाइट में भी फोटोज की क्वालिटी अच्छी देता है।

स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 और ऑक्सीजन ओएस पर काम करता है। साथ ही यूजर इंटरफेस क्लीन और सिंपल रखा गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक दोनों फीचर्स दिए गए हैं। ब्लू

oneplus nord ce 4 lite 5g पर ऑफर

भारत के बाजार में oneplus nord ce 4 lite 5g स्मार्टफोन कीमतें पहले 19,999 रूपए से थी लेकिन अभी इस स्मार्टफोन की कीमतों में गिरावट आयी है जिसके बाद इसकी कीमतें 17,999 रूपए रह गयी है। अगर आप अमेज़न पर बैंक ऑफर का फायदा उठाते हैं तो इसके पार 2,000 रूपए का डिस्कॉउंट और ले सकते है जिसके बाद इसकी कीमतें आपको सिर्फ 15,999 रूपए तक ही पड़ेगी। यह फ़ोन कैमरा, बैटरी और फीचर्स हर मामले में बढ़िया हैं।

यह भी पढ़े – 10 हजार के बजट में तहलका मचा रहा Vivo T4 Lite 5G फ़ोन, क्या डिज़ाइन और शानदार फीचर्स