मात्र 8 हजार रूपए में 12GB RAM तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा दे रहा itel City 100 देखें डिटेल्स

By Roshni

Published on:

itel City 100

भारत के बाजार में itel City 100 को लांच किया गया है यह फ़ोन काफी कम कीमत में ही काफी बढ़िया फीचर्स का सपोर्ट लेकर आ रहा है। बजट सेगमेंट में यह फ़ोन काफी तहलका मचाने वाला है। हमने इसकी पूरी डिटेल्स आपको दी हुई है।

बेहतरीन कैमरा क्वालिटी

itel City 100 में में मिलने वाले डिस्प्ले की बात करें तो इसमें हमे एक 6.75 इंच का IPS एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz स्मूथ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करने वाला है साथ ही कलर्स को ब्राइट और क्लियर दिखाता है साथ ही धूप में भी डिस्प्ले अच्छे से दिखाई देने है। फ़ोन में प्रॉसेसिंग के लिए यूनिसोक टी7250 प्रोसेसर दिया गया है जो डेली यूज के लिए काफी अच्छी परफॉरमेंस देता है।

12GB की बड़ी RAM

स्मार्टफोन में हमे 4GB रियल रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम मिल जाती है जिससे हेवी ऐप्स भी आसानी से चलाये जा सकते हैं जिससे यह मिलकर 12GB की RAM बन जाती है। स्टोरेज के लिए फ़ोन में 128GB तक की स्टोरेज मिलने वाली है जिसकी वजह से ऐप्स फोटोज और वीडियोज स्टोर करने की टेंशन नहीं रहने वाली ह।

तगड़ा कैमरा क्वालिटी

itel City 100 में हमे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे मेन कैमरा 13MP का है जो क्लियर फोटोज लेता है। बाकी दो कैमरे डेप्थ और मैक्रो फोटोग्राफी के लिए दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 8MP का फ्रंट कैमरा सेल्फीज और वीडियो कॉल्स के लिए दिया गया जा। यह सेटअप लो लाइट में भी अच्छी कैमरा परफॉर्मेंस देता है।

यह भी पढ़े – 10 हजार के बजट में तहलका मचा रहा Vivo T4 Lite 5G फ़ोन, क्या डिज़ाइन और शानदार फीचर्स

बैटरी भी शानदार

स्मार्टफोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जो फोन को पूरे दिन आसानी से चलाने वाली है। यह बैटरी नॉर्मल यूज में एक चार्ज पर दो दिन तक का बैकअप भी दे सकती है। इसमें 18W की चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है। यूजर सेफ्टी के लिए फ़ोन में हमे फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया हैं।

itel City 100 की कीमतें

itel ने भारत के बाजार में itel City 100 को लांच कर दिया है। इस फ़ोन की कीमतें आपको 7,599 रूपए से देखने के लिए मिलने वाली है। इस सेगमेंट में इतने बढ़िया फीचर्स ऑफर करने वाला यह एक स्मार्टफोन रहने वाला है। अगर आप कम बजट में कोई बढ़िया परफॉरमेंस वाला फ़ोन ढूंढ रहे थे तो पके लिए यह बढ़िया फ़ोन रहने वाला है।

यह भी पढ़े – मात्र 10 हजार के बजट में जोरदार गेमिंग करवा देगा Infinix HOT 60 5G+ इस दिन हो रहा लांच