Suzuki Wagonr ने फिर गाड़ दिया झंडा बनी बेस्ट सेलिंग कार, 34km हैं माइलेज

By Roshni

Published on:

maruti suzuki wagonr

भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में Maruti Suzuki Wagonr को आम आदमी की कार भी कहते है। इस कार ने फिर से नया ताज पहन लिया है दरअसल भारत में FY2025 में इस कार के सीएनजी मॉडल को बेस्ट सेलिंग कार का अवार्ड मिल गया है। इसमें मिलने वाला किफयती माइलेज, अच्छे फीचर्स और लॉन्ग लाइफ के कारण इसे पसंद किया जाता है।

Maruti Suzuki Wagonr इंजन परफॉरमेंस

Maruti Suzuki Wagonr का डिजाइन बॉक्सी और मॉडर्न है। Maruti Suzuki Wagonr में हमे 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। यह पेट्रोल और सीएनजी दोनों में मिलता है। पेट्रोल मोड में यह इंजन 90 hp तक पावर देता है जबकि सीएनजी मोड में पावर थोड़ी कम हो जाती है। कार का परफॉर्मेंस शहर और हाईवे दोनों जगह अच्छा है साथ गियर शिफ्टिंग भी स्मूथ मिलती है।

Maruti Suzuki Wagonr माइलेज

Maruti Suzuki Wagonr 2025 का माइलेज बहुत अच्छा है यह कार सीएनजी पर 34 किलोमीटर प्रति किलो तक माइलेज देती है। जबकि पेट्रोल में लगभग 25kmpl तक का माइलेज देखने मिलता है। यह माइलेज इसे भारत की सबसे किफायती कारों में से एक बनाता है। जिसके कारण यह FY2025 में बेस्ट सेलिंग सीएनजी कार बन गयी है।

यह भी पढ़े – Thar से सीधी टक्कर करने वाली Maruti Jimny पर आया दमदार डिस्काउंट जल्दी बनाये अपना

Maruti Suzuki Wagonr फीचर्स

इस कार में कई नए फीचर्स दिए गए हैं। इंटीरियर में इसमें हमे 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करता है। वही स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं जिनसे म्यूजिक और कॉल्स को हैंडल किया जा सकता है। कार में एयर कंडीशनर भी दिया गया है साथ ही सेफ्टी फीचर्स में एबीएस ईबीडी और डुअल एयरबैग्स दिए गए हैं जो सुरक्षा को बढ़ाते हैं।

Maruti Suzuki Wagonr की कीमतें

भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Wagonr की कीमतें 5.79 लाख रूपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है वही सीएनजी वेरिएंट की कीमतें आपको 6.70 लाख रूपए एक्स शोरूम से देखने मिल जाता है। ऐसे में यह मार्केट में सबसे किफायती सीएनजी कार से एक बन जाती है।

यह भी पढ़े – मात्र 8 हजार रूपए में 12GB RAM तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा दे रहा itel City 100 देखें डिटेल्स