अगर आप भी कॉलेज स्टूडेंट है या फिर अपने काम काज के लिए कोई किफायती स्कूटर तलाश रहे है तो आपके लिए TVS Jupiter 110 की डिटेल लेना काफी सही रहेगा। यह स्कूटर अभी भारत के बाजार में जमकर पसंद किया जा रहा है। इसमें मिलने वाला किफायती माइलेज और फीचर्स इसे ग्राहकों की पसंद बना रहे है।
TVS Jupiter 110 डिज़ाइन
नए TVS Jupiter 110 का डिजाइन मॉडर्न और स्टाइलिश रखा गया है। फ्रंट में एलईडी हेडलाइट और डीआरएल दी गई है जो रात में अच्छी विजिबिलिटी देती है। बॉडी पैनल्स की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है साथ ही कलर ऑप्शन भी आकर्षक लगते हैं। इस स्कूटर की सीट हाइट मीडियम है जिससे पुरुष और महिला दोनों आसानी से स्कूटर चला सकते हैं। साइड में नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो स्कूटर की लुक को और अच्छा बनाते हैं।
TVS Jupiter 110 इंजन डिटेल्स
TVS Jupiter 110 में 113.5cc का एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 8bhp पावर और 9.2Nm टॉर्क बनाता है। इसमें नया आईगो असिस्ट फीचर इंजन को एक्स्ट्रा टॉर्क देता है जिससे शहर की ट्रैफिक में ओवरटेक करना आसान हो जाता है। इंजन स्मूथ और रिफाइंड है जो कम वाइब्रेशन के साथ परफॉर्म करता है। सिटी राइडिंग के लिए यह स्कूटर बिल्कुल सही है।
TVS Jupiter 110 माइलेज
वही इसमें मिलने वाले माइलेज की बात करें तो इसमें हमे 60 kmpl तक मिलता है जो इसे फ्यूल एफिशिएंट स्कूटर बनाता है। इंजन की एफिशिएंसी और इको मोड की वजह से यह स्कूटर लंबे समय तक चलती है। फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 5 लीटर है जो शहर में लंबी राइड के लिए काफी है। एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग कैप की वजह से पेट्रोल भरवाना आसान हो जाता है।
TVS Jupiter 110 फीचर्स
TVS Jupiter 110 में फीचर्स के तौर पर एलईडी डिस्प्ले दिया गया है जो स्पीड फ्यूल लेवल और ट्रिप डिस्टेंस जैसी जानकारी दिखाता है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से आप अपने स्मार्टफोन पर राइड डाटा चेक कर सकते हैं। फ्रंट में स्टोरेज बॉक्स दिया गया है जहां आप छोटी चीजें रख सकते हैं। साथ ही सीट के नीचे स्पेस इतना है कि दो फुल फेस हेलमेट आसानी से आ जाते हैं।
TVS Jupiter 110 की कीमतें
भारत के बाजार में TVS Jupiter 110 मॉडल की कीमतों की बात करें तो यह आपको 98,999 रूपए से देखने मिलता है। वही इसमें आपको 6 से ज्यादा कलर ऑप्शन भी मिलते है जिससे काफी वराईटी भी मिल जाती है।
यह भी पढ़े – सेगमेंट में धमाल मचाने आयी Bajaj Dominar 250 का 2025 मॉडल इतनी है कीमत