13 March 2025

लैंड फॉर जॉब्स मामले में लालू को झटका, समन जारी कर लालू, तेजस्वी व तेज प्रताप को कोर्ट ने बुलाया

PATNA (Lalu, Tejaswi and Tej Pratap were summoned by the court after issuing summons in the Land for Jobs case) : अभी-अभी इस वक्त की एक बड़ी खबर देश की राजधानी नई दिल्ली से सामने आ रही है बताया जा रहा है कि लैंड फॉर जॉब केस मामले में लालू परिवार को जबर्दस्त झटका लगा है।

बताया जाता है कि इस केस में सीबीआई द्वारा फाइनल चार्ज शीट जमा कर दिया गया है। इसके बाद कोर्ट द्वारा संज्ञान लिया गया है। सीबीआई चार्ज शीट को आधार बनाकर राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए देश के पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी बेटी हेमा, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन जारी किया है। इतना ही नहीं इस केस में 78 लोग आरोपी बनाए गए हैं, उन सबको भी हाजिर होने के लिए समान जारी किया गया है।

कोर्ट द्वारा इन सभी को अगली सुनवाई अर्थात 11 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है। अब उपस्थित होकर इन सभी लोगों को जमानत लेनी होगी। बताते चलें कि सीबीआई द्वारा जो पहले चार्जशीट दाखिल किया गया था उसमें लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बड़ी बेटी मिशा भारती को भी आरोपी बनाया गया है

बताते चलें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव मनमोहन सिंह की सरकार में साल 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे और उन पर पैसे देकर नौकरी देने का मामला दर्ज किया गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *