ऑफिस के काम और मौज मस्ती सब कर सकता है Lenovo का नया Tab इतनी रखी हैं कीमत

By Roshni

Published on:

Lenovo yoga tab plus

अगर आप भी कोई बढ़िया टैब लेने की योजना बना रहे है जिसपर आप ऑफिस का काम भी कर सके और एंटरटेनमेंट भी हो जाए तो आपके लिए Lenovo Yoga Tab Plus मार्केट में लांच हो चूका है। इसमें काफी बढ़िया फीचर्स का सपोर्ट और बड़ी बैटरी लाइफ मिलने वाली है जिससे यह काफी लोगो की पसंद बनने वाला है। हमने इसकी पूरी डिटेल्स और कीमतों की जानकारी आगे दी हुई है।

शानदार डिस्प्ले क्वालिटी

Lenovo Yoga Tab Plus में मिलने वाली डिस्प्ले की बात करें तो इससमे हमे 12.7 इंच का 3K रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलने वाला है जिसकी रिफ्रेश रेट 144Hz रहेगा । इसमें आपको 900 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस वाला यह डिस्प्ले धूप में भी अच्छी विजिबिलिटी प्रदान करेगा। डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ यह डिस्प्ले मूवीज और गेमिंग के लिए बेहतरीन रहेगी।

फ़ास्ट प्रोसेसिंग और RAM

इस टैबलेट में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है जो तगड़ी लेवल की परफॉर्मेंस देता है। टैब में 16GB LPDDR5X रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलने वाली है जिससे यह टैबलेट मल्टीटास्किंग और हैवी एप्लीकेशन चलाने में बढ़िए रहने वाला है। टैब एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला है जो की AI फीचर्स से भरपूर रहेगा।

कैमरा सेटअप

Lenovo Yoga Tab Plus में हमे रियर में 13MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है जो अच्छी क्वालिटी की फोटोज कैप्चर कर सकता है। फ्रंट में 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए दिया गया है। टैबलेट में डैशकैम फंक्शन भी दिया गया है जो यूजर्स को सुविधा प्रदान करता है। कैमरा एप में कई AI बेस्ड फीचर्स भी मिलेंगे जो फोटोग्राफी को और बेहतर बनाने वाले हैं।

यह भी पढ़े – iPhone से सीधी टक्कर में उतरा OPPO Reno 14 फ़ोन पहली सेल में पाए हजारो के डिस्काउंट

3 दिनों की बैटरी लाइफ

इस टैब में आपको 10200mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली जिससे यह तब लगातार 12 घंटो का वीडियो प्लेबैक देने वाला है। 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की मदद से बैटरी जल्दी चार्ज होने वाली है। यह टैबलेट वर्क और एंटरटेनमेंट दोनों के लिए लंबी बैटरी लाइफ देने वाला है। टैब में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट वाले स्पीकर्स ऑडियो को और बढ़िया बनाते हैं। टैब में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाईफाई 7, ब्लूटूथ 5.4 सपोर्ट मिलने वाला है।

Lenovo Yoga Tab Plus लांच प्राइस

भारतीय बाजार में Lenovo Yoga Tab Plus को लांच कर दिया गया है जिसके कीमतें 49,999 रूपए से रखी गयी है। शुरुवाती सेल प्राइस के लिए इसकी कीमतों में 4,999 रूपए का डिस्काउंट रहने वाला है जिससे आप इसे 44,999 रूपए में खरीद पाएगे। इसे आप Lenovo की ऑफिसियल साइट या Amzon से खरीद पाएगे।

यह भी पढ़े – देशी कंपनी ने मात्र 4,999 से गरीब से गरीब आदमी के लिए लांच किये दो शानदार फ़ोन देखें बढ़िया फीचर्स और कीमत