अगर आप भी बजट रेंज के अंदर कोई बढ़िया लैपटॉप की तलाश कर रहे है तो आपके लिए HP 255 G10 Laptop एक बढ़िया ऑप्शन रहने वाला है। इसमें आपको अच्छी बैटरी लाइफ, बढ़िया डिस्प्ले और अच्छा प्रोसेसर मिल जाता है। इस लैपटॉप पर आप ऑफिस वर्क या कॉलेज के असाइनमेंट कर सकते है। हमने इसकी पूरी डिटेल आपको आगे दी हुई है।
HP 255 G10 Laptop डिस्प्ले क्वालिटी
HP 255 G10 लैपटॉप का डिजाइन सिम्पल और प्रोफेशनल देखने मिलता है। इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है जो लंबे समय तक चलने वाली है। लैपटॉप का वजन लाइट वेट रखा गया है जिसे आसानी से कहीं भी ले जाया जा सकता है। इस लैपटॉप में हमे 15.6 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है जो क्लियर और ब्राइट विज़न देता है। इस डिस्प्ले की कलर एक्यूरेसी अच्छी रहने वाली है जो वीडियो देखने और डॉक्यूमेंट वर्क के लिए भी सही है। डिस्प्ले पर एंटी ग्लेयर कोटिंग की वजह से सनलाइट में भी काम करना आसान हो जाता है।
HP 255 G10 Laptop प्रोसेसर
इस लैपटॉप में AMD Athlon Silver 7120U प्रोसेसर दिया गया है जो बेसिक टास्क और मल्टीटास्किंग के लिए सही है। लैपटॉप में 8GB RAM की और 256GB SSD स्टोरेज मिलती है। इस लैपटॉप में फाइल्स को जल्दी लोड होने वाली है अच्छी रैम की वजह से सिस्टम फास्ट रहने वाला है। यह लैपटॉप ऑफिस वर्क, वीडियो कॉल और ऑनलाइन क्लासेज जैसे कामो के लिए सही रहने वाला है।
HP 255 G10 Laptop कनेक्टिविटी फीचर्स
HP 255 G10 Laptop में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी पोर्ट्स, HDMI पोर्ट और ऑडियो जैक दिए गए हैं। लैपटॉप में वाईफाई और ब्लूटूथ सपोर्ट की वजह से वायरलेस कनेक्टिविटी भी अच्छी रहने वाली है। लैपटॉप में HP Long Life 3 cell 41 Wh लिथियम आयन बैटरी मिलती है जो की लगातार वर्क के बाद भी दिन भर का बैकअप देने वाली है।
यह भी पढ़े – देशी कंपनी ने मात्र 4,999 से गरीब से गरीब आदमी के लिए लांच किये दो शानदार फ़ोन देखें बढ़िया फीचर्स और कीमत
HP 255 G10 Laptop की कीमतें
HP 255 G10 Laptop उन ग्राहकों के लिए बढ़िया ऑप्शन हैं जो की 25 हजार के बजट के अंदर ही बढ़िया किफायती लैपटॉप लेना चाहते हैं। इस लैपटॉप की कीमतों की बात करें तो यह आपको 23,435 रूपए की कीमतों पर मिल जाएगा। इसकी कीमतों के हिसाब से यह काफी अच्छे फीचर्स को ऑफर कर रहा है।
यह भी पढ़े – Samsung galaxy M35 5G स्मार्टफोन को अच्छी खासी छूट पर बनाये अपना लिमिटेड ऑफर का उठाये फायदा