PATNA (MLC Sunil Singh, who met Lalu Rabri, said: “I will protest against the injustice of the government as before) : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सदस्यता वापस मिलते ही राजद के एमएलसी और बिस्कोमान के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह एक बार फिर से एक्टिव हो चुके हैं। कुछ देर पहले ही उन्होंने राबड़ी आवास जाकर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि कल से बिहार विधान मंडल का बजट सत्र शुरू होना है और काफी महीनों के बाद सुनील सिंह विधान परिषद में नजर आएंगे।
लालू राबड़ी से मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया में फोटो पोस्ट कर कर सुनील सिंह ने कहा है कि – माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली से संविधान एवम् लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा हेतु पारित आदेश के उपरान्त आज अहले सुबह अपने अभिभावक राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी एवं बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष आदरणीया श्रीमती राबड़ी देवी जी से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मैने अपने अभिभावक को विश्वास दिलाया है कि मैं पूर्व की तरह ही सदन में बिहार में व्याप्त भ्रष्टाचार,किसानों का शोषण, बेरोजगारों के साथ नाइंसाफी,बेतहाशा बढ़ते अपराध के विरुद्ध सदन में लड़ता रहूंगा। चाहे इसके लिए मुझे कोई भी सजा भुगतना पड़े।
बताते चलें की अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सुनील सिंह की बिहार विधान परिषद से सदस्यता रद्द कर दी गई थी इन्होंने नितीश कुमार की मिमिक्री कर उनका मजाक उड़ाया था और पलटू राम कहा था। इन्हें अपनी मिमिक्री के लिए खेद प्रकट करने को कहा गया था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, जिसके बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। सुनील सिंह इसके बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि सुनील सिंह ने गलत किया है लेकिन उसकी इतनी बड़ी सजा नहीं दी जा सकती है। कोर्ट ने सुनील सिंह की सदस्यता वापस बहाल करने का आदेश दिया था।