एक दिन पहले बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार का बजट पेश किया तो आज राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना पक्ष रखते हुए तेजस्वी यादव खूब गरजे. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल जी नये नये बिहार आए हैं इसलिए उन्हें बहुत बात मालूम नहीं है. 2005 से लेकर अब तक दो बार हमारे साथ नीतीश जी सरकार बना चुके हैं. उनके भाषण को सुनने के बाद पता ही नहीं चला कि वे 2005 के बाद का भाषण पढ़ रहे हैं या 2010 के बाद का या 2015 के बाद का या 2020 के बाद का. हमारे हाथ में भी पिछले राज्यपाल विश्वनाथ आरलेकर जी का एक भाषण है और यह भाषण तब का है जब हम और नीतीश कुमार जी साथ हुआ करते थे.
मुख्यमंत्री जी हमेशा कहते हैं की साल 2005 से पहले कुछ था जी, जो किया हमने किया तो हम आपको बारी बारी से बताते हैं कि 2005 से पहले क्या था और क्या नहीं था. बिहार में 6 विश्वविद्यालय हुआ करता था, इनमें से अधिकांश लालू जी के काल में बना. यहां पहले भी मेडिकल कॉलेज था. नीतीश जी इस जंगल राज के शासन से पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई पटना में कर चुके थे और रेल मंत्री बन चुके थे. लालू जी ने बिहार में रेल फैक्ट्री बनाने का काम किया.
गरीब वंचित समाज को प्रताड़ित किया जाता था लालू जी ने उनके साथ दिया और उन्हें खटिया पर बैठाने का काम किया. लालू जी के राज में कई सारे केंद्र विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय का निर्माण किया गया वर्तमान केंद्र की मोदी सरकार में बिहार को एक भी नया केंद्र विद्यालय और जवाहर नवोदय विद्यालय नहीं मिला.
नीतीश जी के शासन में एक ही पुल बार-बार ध्वस्त हो जाता है. चूहा बांध में छेद करता है तो चूहा लाखों लीटर शराब पी जाता है. इस बार के बजट में महिलाओं के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है. बिहार के अधिकांश लोग चाहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री बानो और नया बिहार का निर्माण करूं.
राज्यपाल के अभिभाषण पर अपना पक्ष रखते हुए कई बार तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी विजय सिंह और विजय चौधरी पर चुटकी ली. इस दौरान सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ कई बार नोक झोक का अवसर भी देखने को मिला.