इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव होना है और उसके पहले बिहार सरकार ने लाखों नियोजित शिक्षकों को खुशखबरी देने का फैसला किया है. बताया जाता है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक लाख 90000 शिक्षकों के तबादले कर दिए जाएंगे. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का दावा है कि 2 महीने में तबादले का काम शुरू कर दिया जाएगा.
बिहार विधानसभा चुनाव में ऐलान करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों को उनके पसंद का स्कूल दिया जाएगा हम लोग इस पर काम कर रहे हैं 2 महीने में सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि अगर पति-पत्नी शिक्षक है तो उन दोनों को एक ही स्थान पर पोस्टिंग दी जाएगी.
ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए शिक्षकों से 10 विकल्प मांगे गए हैं. अगर मन चाहा स्कूल में जगह खाली नहीं होती है तो इसके बाद दूसरे विकल्प पर फिर तीसरे विकल्प पर कुछ इसी तरह विचार किया जाएगा.
बताते चलें की बिहार विधानसभा में ताराअंकित प्रश्न का जवाब देते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री शिक्षकों के मामले पर बोल रहे थे.