मधुबनी हत्‍याकांड पर तेजप्रताप ने साधा नीतीश पर निशाना, कहा—ऐ चच्‍चा, बहीरा हो का, या अन्‍धरा हो?

मधुबनी में होली के दिन हुई छह लोगों की हत्‍या को लेकर राजनीतिक गलियारे में बवाल मचा हुआ है। विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं चूकना चाहती। इस बीच तेज प्रताप यादव ने ट्विटर के माध्‍यम से मुख्‍यमंत्री पर तंज कसा है : अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर निशाना साधा है। मधुबनी में छह लोगों की हत्‍या की घटना को लेकर उन्‍होंने सरकार को घेरा है। इंटरनेट मीडिया के माध्‍यम से उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री पर भड़ास निकाली है। ट्विटर पर उन्‍होंने लिखा है कि ऐ चच्‍चा…!, बहीरा हो का, या अन्‍धरा हो? दिनदहाड़े बिहार में नरसंहार हो गया और आप कुच्‍छो बोलते नहीं…। गूंगा हो का….।

गैंग ऑफ वासेपुर फिल्‍म का डायलॉग है गूंगी हो का…
गैंग ऑफ वासेपुर सिनेमा में अभिनेता मनोज वाजपेयी (Film actor Manoj Vajpayee) के डायलॉग को उन्‍होंने अपने अंदाज में पोस्‍ट किया है। इधर उनके छोटे भाई और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने भी मुख्‍यमंत्री को घेरा है। उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा है कि मधुबनी हत्‍याकांड प्रदेश में फैले मंगलराज की छोटी सी झांकी है। तेजस्‍वी का कहना है कि होली के दिन मधुबनी नरसंहार में पांच लोगों की हत्‍या कर दी गई। उसी दिन जहरीली शराब से 22 लोगों की मौत हो गई। लेकिन मुख्‍यमंत्री को इसकी जानकारी नहीं है।

मछली मारने के विवाद में हुई मधुबनी में हत्‍या
मालूम हो कि मधुबनी में मछली मारने के विवाद में हुई हत्‍या की घटना से बवाल मचा है। राज्‍य सरकार के मंत्री नीरज सिंह ने घटना को नरसंहार करार देते हुए पुलिस को निकम्‍मा तक कह दिया। उन्‍होंने कहा कि पुलिस में कुछ निकम्‍मे लेागों की वजह से ऐसी घटनाएं हो रही हैं। इस मामले में एक भी दोषी को बख्‍शा नहीं जाएगा। भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। इधर नवादा में शराब से लोगों की मौत को लेकर भी‍ विपक्षी पार्टियां सरकार पर लगातार शब्‍दबाण चला रही हैं। नवादा में जहरीली शराब ने 16 लोगों की जान ले ली है।

अगर आप हमारी आर्थिक मदद करना चाहते हैं तो आप हमें 8292560971 पर गुगल पे या पेटीएम कर सकते हैं…. डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *