गंगा नदी में बहा सिमरिया सिक्स लेन पुल का बड़ा पिलर, बेगूसराय से बहकर पहुंचा मुंगेर

पटना : बिहार के कई जिलों में अब भी बाढ़ जैसे हालात हैं। कई नदियों का जलस्तर उफान पर है और उनके जल धारा में कई तरह की चीजें बह रही हैं, लेकिन मुंगेर के बबुआ घाट पर गंगा नदी में बुधवार की सुबह नदी में एक ऐसी चीज बहती दिखी जिसे देखकर सभी दंग रह गए। जी हां, मुंगेर के बबुआ घाट पर मोकामा-हाथीदह सिक्स लेन पुल का एक बड़ा पाया बहता हुआ आया है। गंगा नदी में बहते पुल के बड़े पाया को देखने की बात पूरे मुंगेर में मिनटों में फैल गई और बबुआ घाट पर लोगों की भीड़ लग गई। कुछ स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी एसडीआरएफ को दी। एसडीआरएफ की मौके पर पहुंची और बताया कि यह बड़ा पाया किसी पुल निर्माण प्रोजेक्ट से जुड़ा है। टीम ने बताया कि स्ट्रक्चर पर जेनरेटर, बेल्डिंग मशीन और उसमें कंक्रीट भरा था। एसडीआरएफ की टीम ने बताया कि यह संभवत: सिमरिया में निर्माणाधीन पुल के किसी पिलर का निचला हिस्सा है, जो गंगा के बहाव में बह गया है।

नाव से मजदूर ला रहे थे पुल का स्ट्रक्चर : जांच में बता चला कि मुंगेर में गंगा नदी में बहता मिला यह पाया हाथीदह की ओर से सात नंबर पिलर बनाने के लिए करीब एक महीने पहले नदी में नाव के माध्यम से लाया जा रहा था। इसी दौरान रस्सी के टूटने की वजह से पीलर का बड़ा हस्सा नदी में बहने लगा। मजदूरों ने उसे नियंत्रित करने की काफी कोशिश की पर वह गंगा नदी में बह गया। इंजीनियर उमाशंकर ने बताया कि ज्यादा गहराई वाली नदियों में ऐसे स्ट्रक्चर का निर्माण नदी किनारे किया जाता है। इसे पूरा बना लेने के बाद क्रेन के जरिए नदी में उतारा जाता है। फिर रस्सी के सहारे उसे निर्माण स्थल पर ले जाया जाता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *