बिहार के सब्बर रसीदी को बनाया गया कोलकाता हाईकोर्ट का जज, शेखपुरा में जश्न का माहौल

कोलकाता हाईकोर्ट को नौ नए जज मिले हैं। इसमें से एक जज मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। जानकारी अनुसार उनका नाम सब्बर रसीदी बताया जाता है। कहा जा रहा है कि वे शेखपुरा जिले के सदर प्रखंड के वाजिदपुर गांव के रहने वाले हैं। उधर दूसरी ओर इस बारे में जानकारी मिलते ही जिला विधिज्ञ संघ ने प्रसन्नता जताई है।

कलकत्ता हाई कोर्ट को बुधवार को नौ नए न्यायाधीश मिला। हाई कोर्ट में आयोजित एक समारोह में मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्ताव ने नौ नए न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। इसी के साथ कलकत्ता हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की कुल संख्या बढ़कर 54 हो गई है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं के अनुसार, यहां जजों की यह संख्या कई दशकों में सबसे अधिक है।

बता दें कि देश के सबसे पुराने इस हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की कुल स्वीकृत संख्या 72 है। स्वीकृत संख्या के मुकाबले जजों की कम संख्या के मद्देनजर केंद्रीय कानून मंत्रालय ने हाल में नौ नए अतिरिक्त न्यायाधीशों की दो साल की अवधि के लिए नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी। नए नियुक्त जजों में बिस्वरूप चौधरी, पार्थ सारथी सेन, प्रसेनजीत विश्वास, उदय कुमार, अजय कुमार गुप्ता, सुप्रतिम भट्टाचार्य, पार्थ सारथी चटर्जी, अपूर्व सिन्हा रे और मोहम्मद शब्बर रशीदी हैं, जिन्हें शपथ दिलाई गई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *