बंद होने वाला है आपका बैंक खाता, 30 सितंबर तक आधार लिंक नहीं कराने पर फ्रीज होगा बैंक अकाउंट

अगर आप डाकघर के खाताधारक हैं और आपने अब तक खाते को आधार नंबर से नहीं जोड़ा है तो 30 सितंबर तक यह जरूर कर लें। वरना खाता फ्रीज कर दिया जाएगा।

डाकघर में जाकर आधार कार्ड से खाता लिंक कराएं। ऐसा नहीं करने पर डाक विभाग की ओर से खाता फ्रीज कर देने पर किसी प्रकार का लेने- देन नहीं कर सकेंगे। इस बाबत

पटना डाक प्रमंडल के प्रवर डाक अधीक्षक राजदेव प्रसाद ने बताया कि कई खाताधारकों के पास डाकघर में खाता खुलवाने के समय आधार कार्ड नहीं था। ऐसे खाताधारकों के खाते आधार एनरोलमेंट आवेदन के आधार पर खोले गए थे। ऐसे खाताधारकों को खाते खोले जाने वाले दिन से छह महीने के भीतर आधार कार्ड की प्रति खाते को लिंक करने के लिए जमा करनी थी। उन्होंने बताया कि यह एक अप्रैल से प्रभावी हुआ था, जिसका निर्देश डाक विभाग की ओर से खाताधारकों को दिया गया था।

30 सितंबर को आधार से खाते को लिंक कराने का अंतिम दिन है। जिन खाताधारकों ने 30 सितंबर तक आधार कार्ड से खाते को लिंक नहीं कराया है, उनका खाता फ्रीज हो जाएगा। आधार कार्ड से लिंक कराने के बाद ही डाक खाता फिर से चालू किया जाएगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *