पटना समेत 25 जिलों में आज भी होगी बारिश, मौसम विभाग ने कहा-कुछ जगहों पर ठनका की आशंका है

बिहार के पूर्व और मध्य हिस्से में स्थित पटना, गया, बेगूसराय, सुपौल, अररिया सहित 25 जिलों के कुछ स्थानों पर 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस दौरान कुछ स्थानों पर वज्रपात की आशंका है। इसके साथ ही पूर्वी-पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, सीवान सहित 13 जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। हालांकि इस दौरान दिन के तापमान स्थिर रहेगा।

जबकि, रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी। इससे देर रात से अल सुबह सर्द का अहसास होगा। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की वापसी का सिस्टम धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। इसका प्रभाव देश के उत्तरी हिस्से में सबसे अधिक दिखाई देगा। बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में वापसी देर से शुरू होने से रुक-रुक करके हल्की बारिश होने के आसार हैं।

पटना में 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहा है। इसकी वजह से दिन के तापमान रविवार की अपेक्षा तीन डिग्री अधिक और रात का तापमान में एक डिग्री की कमी दर्ज की गई। पटना में सोमवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *