आज मकर संक्रांति है, गंगा स्नान के लिए पटना सहित पूरे देश में उमड़ी भीड़, पतंगबाजी को लेकर उत्साह

आज 15 जनवरी है. पटना सहित पूरे बिहार में मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. सुबह से ही राजधानी पटना सहित पूरे देश के गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग नदी तालाब में स्नान करने पहुंचे हैं. आज के दिन तिलकुट खाने की परंपरा है. लोग पूजा पाठ करने के बाद दाने पुली भी करते हैं. गरीबों के बीच कई सामानों का वितरण किया जाता है. अमूमन व्यापार हर साल 14 जनवरी को मनाया जाता है लेकिन इस साल ग्रह नक्षत्र के परिवर्तन के कारण 15 जनवरी को मनाया जा रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजपाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने बिहार वासियों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दी है.

14 जनवरी की रात 2.31 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इसके बाद पुण्य काल 15 जनवरी की सुबह से शुरू हो जाएगा। आचार्य माधवानंद जी माधव ने बताया कि 15 जनवरी की सुबह 6.45 से दोपहर 12 बजे तक गंगा स्नान, दान-पुण्य और पूजा-पाठ करना फलदायक सिद्ध होता है। इस दिन दान का खास महत्व है। वस्त्रत्त् दान और अन्न दान से पुण्य की प्राप्ति होती है। मकर संक्राति के बाद विवाह सहित अन्य शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे।

● सूर्य का मकर राशि में रात 2.31 बजे प्रवेश, आज सुबह से पुण्यकाल

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *