​बिल बकाया रखने वालों का आज से कटेगा बिजली, एक्शन में बिहार सरकार, आदेश जारी

बिल बकाया रखने वालों की आज से गुल की जाएगी बत्ती : राज्य के अन्य जिलों के साथ पेसू क्षेत्र में मंगलवार से बिजली काटने का मिशन-30 अभियान शुरू हो रहा है। इस अभियान के तहत डिविजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता से लेकर कनीय अभियंता तक लाइनमैन के साथ फिल्ड में भ्रमण करेंगे। बकायदारों की सूची हर दिन तैयार कर बिजली काटने की कार्रवाई शुरू होगी। दो माह से अधिक दिन का बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की बत्ती गुल करने की कार्रवाई होगी। बिजली कंपनी मुख्यालय के पदाधिकारियों के अनुसार वैसे उपभोक्ता जिनका किस्त में बकाया बिजली बिल जमा करने की अनुमति दी गई है। लेकिन, किस्त की राशि जमा नहीं कर रहे हैं। वैसे उपभोक्ताओं की बिजली काटने से पहले अलग से नोटिस दिया जा रहा है। नोटिस के आलोक में किस्त नहीं जमा करने वाले की तत्काल बिजली काटी जाएगी।

बिजली दर वृद्धि पर कल से जनसुनवाई : बिजली महंगी हो या नहीं, इस पर बुधवार और गुरुवार को बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग पटना में जनसुनवार्इ करेगा। विद्युत भवन स्थित आयोग के कोर्ट रूम में 11 बजे से जनसुनवाई होगी। इसमें आम उपभोक्ता अपना पक्ष सीधे रख सकते हैं। 3 मार्च को ट्रांसमिशन कंपनियों, जबकि 4 मार्च को डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के प्रस्ताव पर जनसुनवाई होगी।

लक्ष्य हासिल करने वाले होंगे सम्मानित : फरवरी और मार्च महीने में लक्ष्य से अधिक राजस्व वसूलने वाले अभियंताओं को सम्मानित किया जाएगा। अब तक पाटलिपुत्र डिविजन, दानापुर डिविजन, खगौल डिविजन, पटना सिटी डिविजन, कंकड़बाग -2 डिविजन ने फरवरी माह में लक्ष्य से ज्यादा राजस्व की वसूली की है।

फिक्स चार्ज में 10 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव | साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने फिक्स चार्ज में 10 फीसदी और बिजली की दर में 9 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। यानी शहरी घरेलू उपभोक्ता का फिक्स चार्ज 40 रुपए प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 44 रुपए हो जाएगा।

बिजली बिल बकाया को लेकर राज्य के सभी जिलों में अलग-अलग समीक्षा हो रही है। इस दौरान सभी जिलों को राजस्व वसूली का टास्क दिया जा रहा है। ताकि, बिजली का बकाया बिल का शत प्रतिशत वसूली की जा सके।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *