अभी-अभी : दरभंगा—मधुबनी में सहित बिहार के कई जिलों में आंधी तूफान शुरू, सुबह से चल रही तेज हवाएं

मौसम विभाग के जानकारी से विपरीत बिहार का मौसम अचानक बदल चुका है। दरभंगा—मधुबनी सहित आस पास के कई जगहों से आंधी तूफान की बात सामने आ रही है। लोगों की मानें तो मंगलवार सुबह से तेज हवाएं चल रही है।

तीन दिन मौसम शुष्क, 10 से मानसून होगा एक्टिव : मौसम विभाग के मुताबिक ट्रफ रेखा बिहार से शिफ्ट होकर बीकानेर, मध्यप्रदेश से होते बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके साथ ही चक्रवाती हवा का क्षेत्र बिहार से पूर्वी और पश्चिम उत्तर प्रदेश की तरफ जा रहा है। इसके प्रभाव से बिहार में 24 से 48 घंटे तक कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। इससे तीन दिनों तक बिहार के 38 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान नमी, धूप से तापमान में एक से तीन डिग्री की वृद्धि होगी। हालांकि, स्थानीय कारणों से गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।

8 सितंबर से पूर्वी की तरफ से आने वाली हवा की तीव्रता में तेजी आएगी और बंगाल की खाड़ी निम्न हवा के दबाव का क्षेत्र पश्चिम बंगाल से होते हुए बिहार में प्रवेश करेगा। इससे 10 सितंबर से बिहार के दक्षिण हिस्से में स्थित पटना, गया, बेगूसराय सहित 19 जिलों के अधिकांश जगहों पर हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि, उत्तर बिहार के पूर्वी-पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण सहित 19 जिलों में कुछ स्थानों पर 2 से 5 एमएम तक बारिश होने की संभावना है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *