बिहार से चलेगा स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन, 13000 में कराएगा रामेश्वरम से लेकर जगन्नाथपुरी का दर्शन,

जल्द पटरियों पर दौड़ेगी बिहार स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन:रामेश्वरम से लेकर जगन्नाथपुरी का कर सकेंगे दर्शन, 13 हजार 230 रुपये में 13 रात और 14 दिन की होगी यात्रा : बिहार में पर्यटकों की मांग पर पुनः आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई गई है। इंडियन रेलवे कैटरिंग टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड भारत सरकार की ओर से आगामी 02 मार्च से लेकर 15 मार्च तक आस्था सर्किट स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

बिहार शरीफ में शनिवार के दिन प्रेस वार्ता कर आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यह पूरी यात्रा कराई जाएगी। जिसमें बिहार के विभिन्न स्टेशनों पर टूरिस्ट बोर्डिंग स्थल बनाए गए हैं। यह पूरी यात्रा 13 रात और 14 दिन की रहेगी। जिसमें 13230 प्रति व्यक्ति यात्रा शुल्क रखा गया है।

नालंदा के लोगों को एक ऑफर भी दिया गया है। 10 व्यक्ति अगर एक साथ बुकिंग कराते हैं तो उन्हें प्रति व्यक्ति ₹400 की छूट दी जाएगी। स्लीपर क्लास से यात्रा करवाई जाएगी। शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला एवं प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड, मास्क,सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। सभी भ्रमण स्थलों पर टूर एस्कॉर्ट की भी व्यवस्था है। यात्रा संबंधित विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर www.irctctourisam.com कर बुकिंग करा सकते हैं या मोबाइल नंबर 97714 40056/52/13 पर भी बुकिंग कराई जा सकती है।

टूरिस्ट बोर्डिंग स्थल

जयनगर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ, राजगीर, गया, कोडरमा, बोकारो, हटिया, राउरकिला और झारसुगुड़ा होते हुए रामेश्वर से लेकर जगन्नाथ पुरी।

भ्रमण स्थलों के नाम

रामेश्वरम (रामानाथ स्वामी मंदिर दर्शन), मदुरई (मीनाक्षी मंदिर दर्शन), कन्याकुमारी (विवेकानंद रॉक, गांधी स्मारक), कन्याकुमारी मंदिर दर्शन एवं त्रिवेंद्रम (पदमनाभास्वामी मंदिर), मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग एवं जगन्नाथ पुरी ।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *