ट्रैन से श’व भेजे जाने पर भड़के दिल्ली अ’ग्निकांड मृ’तक के परिजन, अब हुई है एम्बुलेंस की व्यवस्था

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में रविवार सुबह लगी भीषण आ’ग में जा’न गंवाने वाले बिहार के निवासियों के श’वों को अब ट्रेन के बजाए सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा. इससे पहले फैसला किया गया था कि ये श’व स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के SLR कोच में रख ले जाए जाएंगे. लेकिन मा’रे गए लोगों के परिवारों ने इस तरह की व्यवस्था पर आपत्ति जताई थी.

बिहार भवन के रेसिडेंट कमिश्नर कुमार दिग्विजय ने कहा, ‘परिवार ने ट्रेन से श’वों को भेजने पर आपत्ति जताई थी, इसलिए हमने एम्बुलेंस से श’वों को भेजने का फैसला किया है. एक एम्बुलेंस में दो श’वों को ले जाया जाएगा.’

बता दें कि दिल्ली (New Delhi) के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी में रविवार सुबह लगी भी’षण आग से 43 लोगों की मौ’त हो गई थी. यह हादसा शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ और चिंगारी नीचे रखे केमिकल के बॉक्स पर जा गिरी. केमिकल पर गिरने के कारण चिं’गारी काफी तैजी से फैल गई. देखते ही देखते चिं’गारी ने आ’ग का रूप ले लिया. रही सही कसर, सामान पैकिंग करने वाले सुलेसन केमिकल ने पूरी कर दी. इसके संपर्क में आते ही आग भी’षण हो गई और भारी मात्रा में धुआं उठने लगा. यह धुआं कई लोगों की मौ’त का जिम्मेदार बना.

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है. जैसे-जैसे इसकी जांच आगे बढ़ रही है, कई खुलासे भी हो रहे हैं. इसी दौरान पता चला है कि मैनेजर ने फैक्ट्री के मुख्य गेट पर बाहर से ताला लगा दिया था, जिससे यहां सो रहे लोग आग लगने के बाद बाहर नहीं निकल सके और फैक्ट्री इन मजदूरों के लिए कब्रगाह बन गई.

दिल्ली पुलिस ने रेहान नाम के शख्स को गिरफ्तार किया. इसे बिल्डिंग का मालिक बताया जा रहा है, लेकिन इस मामले की पड़ताल के बाद यह जानकारी मिली कि रेहान के साथ-साथ कई लोग के पास उस बिल्डिंग का मालिकाना हक था. इस बिल्डिंग का मालिक- रेहान, सोहेल, तारिक, आशिफ और इमरान हैं. इन लोगों के बीच आपसी रिश्तों की अगर बात करें तो रेहान और इमरान आपस में भाई हैं, जबकि तारिक और आशिफ रेहान के साले हैं. इमारत का सबसे नीचे वाला फ्लोर यानी ग्राउंड फ्लोर इमरान का है. इसका इस विवाद से फिलहाल कोई वास्ता नहीं दिख रहा है, क्योंकि ये हादसा और लापरवाही सेकेंड फ्लोर पर हुई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *