अभी-अभी: विकास दुबे हुआ गि’रफ्तार, उज्जैन में महाकाल के दर्शन के बाद निकला था बाहर

नई दिल्ली: कानपुर ए/नकाउंटर का मुख्य आरोपी विकास दुबे उज्जैन से गि’रफ्तार हो गया. वह मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल का दर्शन कर बाहर निकला ही था कि उसे गि/रफ्तार कर लिया गया. उसे सबसे पहले महाकाल मंदिर के गार्ड ने पहचाना. उसके बाद उसने पुलिस को इस बात की सूचना दी. बता दें कि उसकी तलाश पांच राज्यों की पुलिस कर रही थी.

इससे पहले विकास दुबे के दो साथी आज ए/नकाउंटर में ढे’र हो गए. प्रभात मिश्रा पुलिस हि/रासत से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद ए/नकाउंटर में उसे ढे/र कर दिया गया. प्रभात मिश्रा को बुधवार को फरीदाबाद से गिर/फ्तार किया गया था. इसके अलावा विकास दुबे गैं/ग का एक और मो’स्ट वां’टेड क्रि/मिनल बबन शुक्ला भी इटावा में ढे’र हो गया.

कानपुर पुलिस की टीम गुरुवार सुबह फरीदाबाद में गि’रफ्तार किए गए विकास दुबे के साथी प्रभात मिश्रा को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर कानपुर आ रही थी. एसटीफ की टीम एस्कॉर्ट कर रही थी. उसी वक्त पनकी थाना क्षेत्र में गाड़ी पंक्चर होने पर अभियुक्त प्रभात पुलिस की पि’स्टल छी/नकर भागने का प्रयास करने लगा. उसने पुलिस पर अं/धाधुंध फा/यर भी किया, जिसमें एसटीफ के दो आरक्षी गं’भीर रूप से घा/यल हो गए.

पुलिस द्वारा आत्मरक्षा के लिए किए गए फा/यर में ब’दमाश प्रभात घा/यल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौ/त हो गई. उल्लेखनीय है कि बुधवार को फरीदाबाद पुलिस ने प्रभात को 2 अन्य लोगों के साथ गि/रफ्तार किया था और इसके पास से 4 पि’स्टल बरामद हुए थे, जिसमें 9mm की 2 पि/स्टल पुलिस से लू’टी हुई थी.

उधर, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में कानपुर एनकाउंटर में श/हीद हुए सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्रा द्वारा एसओ थाना चौबेपुर विनय तिवारी के खिलाफ एसएसपी को लिखा गया पत्र जांच में सही पाया गया है. सूत्रों के मुताबिक जांच के लिए कानपुर भेजी गईं लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह बुधवार को लखनऊ वापस लौट आईं और जांच रिपोर्ट डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी को सौंप दी.

लक्ष्मी सिंह ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि जांच पड़ताल और CO के कार्यालय के स्टाफ से पूछताछ की तो पता चला कि CO द्वारा एसएसपी को लिखा गया पत्र असली है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *