पूर्व डीजीपी अभयानंद ने खुद को ‘सुपर 30’ से किया अलग, बताई ये वजह

Patna: बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद (DGP Abhayanand) ने खुद को अभयानंद सुपर थर्टी (Super 30) से अलग कर लिया है. इस बात की जानकारी पूर्व आईपीएस अधिकारी ने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक के जरिए दी है.

अभयानंद ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘मैं मूलत: शिक्षक हूं और अपने जीवन काल में जब कभी भी किसी ने मेरी सेवा लेनी चाहिए, मैंने कभी ना नहीं किया. लेकिन इस शर्त के साथ कि सहयोगी कहीं से भी मेरे नाम का कोई राजनीतिक उपयोग नहीं कर सके. अभयानंद ने लिखा है कि अभयानंद सुपर थर्टी के कार्यकर्ता अब एक राजनीतिक दल के साथ परोक्ष रूप से जुड़ गए हैं इस स्थिति में चल रहे अभयानंद सुपर थर्टी के नाम से खुद का नाम मैं हटा रहा हूं.’

मालूम हो कि गुरुवार को राजद से राज्यसभा का नामांकन पर्चा दाखिल करने वाले अमरेंद्र धारी सिंह भी अभयानंद सुपर 30 से जुड़े हैं. जानकारी के मुताबिक अमरेन्द्रधारी सिंह इस संस्था को फाइनेंस करते हैं ऐसे में उनके राजद से जुड़ जाने के बाद अभयानंद ने खुद को उस संस्थान से अलग कर लिया है. अभयानंद ने कुछ ही दिन पहले पटना में ब्रह्मजन सुपर 100 के नाम से एक जाति वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने की घोषणा की थी.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *