अजब-गजब: महिला के पेट से निकला करीब 1.5 किलो गहना और 90 सिक्के, गहने चुराकर खा जाती थी

डेस्क: पश्चिम बंगाल में एक महिला के पेट से गहने और सिक्के इतने निकले हैं कि आप जानकर ही हैरान हो जाएंगे। एक डॉक्टर ने बताया कि पश्चिम पंगाल की बीरभूमि जिले के सरकारी अस्पताल में मानसिक रूप से अस्थिर महिला के पेट से डेढ़ किलो गहने और सिक्के निकाले गए।

न्यूज़-18 के एक रिपोर्ट के मुताबिक रामपुरहाट के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रमुख सिद्धार्थ विस्वास ने कहा कि 26 साल की महिला के पेट से 5 और 10 रुपये के 90 सिक्के निकाले हैं। गहने ज्यादातर तांबा और पीतल के बने थे, लेकिन कुछ सोने के भी हैं। गहने में मसलन चेन, नाक की अंगूठी, झुमके, चूड़ियां, पायल, कलाई के बैंड और घड़ियां मिलीं।

operation of tumor

महिला की मां ने कहा कि मेरी बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पिछले कुछ दिनों से वह खाना खाने के बाद उल्टी कर दी थी। उसने कहा कि उसकी बेटी को उसके भाई की दुकान से सिक्के मिले हैं। महिला की मां के मुताबिक उन्होंने नोटिस किया कि अपने घर से गहने गायब हो रहे थे। लेकिन जब हम पूछताछ करते तो वह रोने लगती। हम उस पर नजर रखते थे। मगर किसी तरह वह इन सबको निगलने में सफल हो जाती थी। वह पिछले दो महीनों से ठीक नहीं थी। हम उसे विभिन्न निजी डॉक्टरों के पास ले गए थे, मगर उस पर दवाइयों का कोई असर नहीं हो रहा था।

बता दें कि महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने लगभग एक सप्ताह तक विभिन्न परीक्षण करने के बाद बुधवार को उसका ऑपरेशन किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *