CM बनते ही एक्शन में सिद्धिरमैया, गृहलक्ष्मी-अन्ना भाग्य योजना को लागू करने का आदेश जारी

कर्नाटक में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के गठन के साथ ही शनिवार को गृहलक्ष्मी और अन्ना भाग्य योजना को लागू करने का आदेश जारी कर दिया गया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद यह निर्णय लिया।

क्या है गृहलक्ष्मी योजना?
गृहलक्ष्मी योजना के तहत कर्नाटक सरकार प्रदेश में घर की हर एक महिला मुखिया को 2000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता मुहैया कराएगी। दरअसल, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 16 जनवरी को एक जनसभा के दौरान यह चुनावी वादा किया था। जिसे मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद ही लागू करने का आदेश जारी किया गया।

अन्ना भाग्य योजना
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अन्ना भाग्य योजना को लागू करने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत बीपीएल परिवारों को प्रति माह प्रति व्यक्ति 10 किलो चावल फ्री दिया जाएगा।

बता दें कि कांग्रेस ने सरकार बनने के साथ ही पांच गारंटी को पूरी करने की बात कही थी। जिनमें से दो को लागू करने का आदेश जारी हो गया, जबकि शेष गारंटियों के मंत्रिमंडल की अगली बैठक के बाद लागू होने की उम्मीद है। इसको लेकर बकायदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बयान भी जारी किया।

कब बुलाया जाएगा विधानसभा सत्र?
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा,

22 मई से तीन दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया जाएगा। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी और नए विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

हम तीन दिन सोमवार, मंगलवार और बुधवार के लिए विधानसभा सत्र बुला रहे हैं। हम राज्यपाल से अनुरोध कर रहे हैं, क्योंकि 24 मई से पहले नयी विधानसभा का गठन किया जाना है। विधायकों को शपथ दिलाने के लिए वरिष्ठ विधायक आरवी देशपांडे को प्रोटेम स्पीकर बनाने का आग्रह किया गया है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *