नहीं रहे दूरदर्शन के नुक्कड़ धारावाहिक के खोपड़ी अर्थात समीर खाखर, सबको हंसाने वाला रुला कर चला गया
नुक्कड़ में हंसाने-गुदगुदाने वाला ‘खोपड़ी’ का किरदार कई लोगों को आज भी याद होगा। इसे दिग्गज अभिनेता समीर खाखर ने बेहतरीन तरीके से निभाया था और इसी कैरेक्टर ने उन्हें अभिनय की दुनिया में पहचान दिलाई थी। यह सीरियल दूरदर्शन पर 1986-87 में टेलीकास्ट किया गया था; कुंदन शाह और सईद अख्तर मिर्जा ने इसे डायरेक्ट किया था। खोपड़ी का रोल उन्हें कैसे मिला इसके पीछे एक दिलचस्प किस्सा है!

समीर उन दिनों एक्टर अमजद खान के साथ ‘फुर फुर करती आई चिड़िया’ नाम का एक नाटक कर रहे थे। इस दौरान समीर के एक दोस्त ने उनसे कहा था कि एक बड़ा शो बन रहा और उसके मेकर्स तुमसे मिलता चाहते हैं, तुम कल मराठा मंदिर पहुंच जाना, यहां पर मैं तुम्हें सईद मिर्जा से मिलवा दूंगा। दोस्त की सलाह पर समीर अगले दिन वहां पहुंच गए। काफ़ी देर इंतज़ार करने के बावजूद वहां कोई नहीं आया। तब समीर पास की एक दुकान से सिगरेट खरीदने गए, इत्तेफ़ाक़ से तभी वहां कुंदन शाह पहुंच गए। उन्होंने समीर से पूछा वह यहां क्या करने आए हैं, तो इस पर उन्होंने सारी बात बता दी।
मराठा मंदिर के पास ही कुंदन के पहचान के मिर्जा भाइयों का घर था, जहां समीर के कई टेस्ट हुए और आखिरकार उन्हें इस रोल के लिए फाइनल कर लिया गया। समीर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि पहले उनका किरदार बस 2- 3 एपिसोड का ही होने वाला था, लेकिन खोपड़ी के किरदार को मिले बेहतरीन रिस्पॉन्स को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें आखिर तक रखने का फैसला कर लिया।
उन्होंने खोपड़ी के रोल के अलावा शिकार, शहंशाह, गुरु, नफरत की आंधी, परिंदा जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में भी काम किया। छोटे पर्दे पर समीर ने मनोरंजन, सर्कस, नया नुक्कड़, श्रीमान-श्रीमती और अदालत जैसे टीवी शोज़ में नज़र आए। अभी हाल में वह शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ में नज़र आये थे। भले ही समीर खाखर आज हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन उनके निभाए ये किरदार हमेशा हमें उनकी याद दिलाते रहेंगे।
अलविदा समीर जी!
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं