अडाणी मालामाल, 81 अरब डॉलर हुआ नेटवर्थ, मुकेश अंबानी को मिल रहा जबरदस्त टक्कर

गौतम अडाणी की नेटवर्थ 81 अरब डॉलर हुई:ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप 10 लाख करोड़ के करीब, शेयर्स की कीमतों में जबरदस्त तेजी = अडाणी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप एक साल के टॉप पर पहुंच गया है। ग्रुप की लिस्टेड कुल 6 कंपनियों का मार्केट कैप 9.91 लाख करोड़ रुपए हो चुका है। इससे ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी दुनिया में 14वें नंबर के सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए हैं।

अडाणी ने इस दौरान जिन लोगों को पीछे छोड़ा है, उसमें डेल कंप्यूटर्स के माइकल डेल, ब्लूमबर्ग के माइकल ब्लूमबर्ग, टिकटॉक के झैंग यीमिंग, नाइकी के फिल नाइट, वॉलमार्ट के तीन अधिकारियों एलिस वाल्टन, रोब वाल्टन, जिम वाल्टन, बेवरेजेस फार्मा के झोंग शंनशान और टेलिकॉम के कार्लोस स्लिम शामिल हैं।

3 महीने से शेयर्स की कीमतों में तेजी
पिछले 3 महीने से अडाणी ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर्स की कीमतों में जमकर तेजी आई है। 14 जून को इन कंपनियों में विदेशी निवेशकों के निवेश को लेकर खबर आई थी। इसमें कहा गया था कि विदेशी निवेशकों का कोई अता-पता नहीं है और अडाणी के शेयर में निवेश करने वाली सभी विदेशी कंपनियां एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं। इसके बाद इस ग्रुप के सभी शेयर्स की कीमतों में जमकर गिरावट आई थी।

3 जुलाई को 7.08 लाख करोड़ था मार्केट कैप
गिरावट की वजह से ग्रुप का कुल मार्केट कैप 3 जुलाई को 7.08 लाख करोड़ रुपए हो गया था। हालांकि 11 जून को इन कंपनियों का मार्केट कैप 9.42 लाख करोड़ रुपए था। अब यह आंकड़ा 9.91 लाख करोड़ रुपए है। यानी जुलाई की तुलना में इसमें 2.83 लाख करोड़ रुपए की बढ़त हुई है।

इस वजह से गौतम अडाणी जुलाई में दुनिया के अमीर बिजनेसमैन की रैंकिंग में 24वें नंबर पर फिसल गए थे। जुलाई के बाद से इन कंपनियों के शेयर्स फिर से रिकवर करना शुरू कर दिए थे। 14 जून से 30 जून के बीच इन कंपनियों के शेयर्स में 50% तक की गिरावट दर्ज की गई थी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *