अदाणी का हुआ एसीसी और अंबुजा सीमेंट, 700 लाख टन सालाना है उत्पादन

अदाणी का सबसे बड़ा अधिग्रहण, अंबुजा और एसीसी को 81 हजार करोड़ में खरीदाबिग डील देश के सीमेंट बाजार में अदाणी अब सबसे बड़े हिस्सेदार : व्यापार जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भारतीय उद्योगपति आदाणी ने एसीसी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट को खरीद लिया है। एक तरह से कहा जाए तो अदाणी ग्रुप का भारीतय सीमेंट जगत में धमाकेदार एंट्री हो गई है। अदाणी ग्रुप ने भारत की दो प्रमुख सीमेंट कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लिमिटेड में स्विस कंपनी होलसिम की पूरी हिस्सेदारी खरीदने की डील साइन कर ली है। होलसिम की अंबुजा सीमेंट्स में 63.19% और एसीसी में 54.53% हिस्सेदारी है। इसके लिए अदाणी ग्रुप 81,427 करोड़ रु. खर्च करेगा। यह अदाणी समूह द्वारा किया गया सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा। वहीं, इन्फ्रास्ट्रक्चर और मटेरियल्स के क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा अधिग्रहण होगा। अदाणी अब देश के सीमेंट बाजार में सबसे बड़े हिस्सेदार होंगे। अंबुजा व एसीसी का भारत में कुल मार्केट शेयर 33% है। 31% मार्केट शेयर के साथ अल्ट्राटेक दूसरे स्थान पर होगी।

अंबुजा सीमेंट़्स और एसीसी

{दोनों भारत के प्रमुख सीमेंट ब्रांड हैं।
{उत्पादन 700 लाख टन सालाना है।
{23 सीमेंट प्लांट, 14 ग्राइंडिंग स्टेशन हैं।
{80 रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट हैं।
{50 हजार से ज्यादा चैनल पार्टनर हैं।
ACC = अदाणी सीमेंट काॅर्पोरेशन

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *