महिला ने अद्भुत बच्चे को दिया जन्म, हाथ और पैर में 12-12 उंगलियां है, टोटल 24 फिंगर है

तेलंगाना के कोरुतला स्थित सरकारी अस्पताल में रविवार को एक दुर्लभ घटना हुई। यहां महिला ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया, जिसके हाथ और पैर में 12-12 उंगलियां हैं । 24 उंगलियों के साथ पैदा हुए इस बच्चे को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं। अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि बच्चे के हर हाथ और पैर में 6-6 उंगलियां हैं।

तेलंगाना के कोरुतला स्थित सरकारी अस्पताल में रविवार को एक दुर्लभ घटना हुई। यहां महिला ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया, जिसके हाथ और पैर में 12-12 उंगलियां हैं । 24 उंगलियों के साथ पैदा हुए इस बच्चे को देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं। अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि बच्चे के हर हाथ और पैर में 6-6 उंगलियां हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेलंगाना के निजामाबाद जिले के कम्मारीपल्ली मंडल के येरगतला गांव निवासी सुंगरापू सागर और रावली की शादी दो साल पहले हुई थी। रविवार (16 अप्रैल) को रावली को लेबर पेन हुआ, जिसके बाद उन्हें मेटपल्ली सरकारी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टरों की कमी के कारण उसे कोरुतला सरकारी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। इसी अस्पताल में रावली ने नॉर्मल डिलीवरी से बच्चे को जन्म दिया है। जब डॉक्टरों ने बच्चे को हाथ में लिया, तो वह हैरान रह गए। डॉक्टरों ने देखा कि बच्चे के हाथ और पैर दोनों में ही 12-12 उंगलियां हैं। बच्चे के जन्म के बाद डॉक्टरों ने इसे मेडिकल हिस्ट्री बताया है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा बिल्कुल हेल्दी और फिट है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *