सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हुए आडवाणी, बोले-अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हुए आडवाणी, बोले-अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा

New Delhi : पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागतकिया है। आडवाणी ने कहा है कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बेहद खुश हैं। समाज के हर वर्ग को साथ चलना होगा। आडवाणी ने कहा अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हेगा।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या फैसले को लेकर आज देश को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि आज का फैसला ऐतिहासिक है। मोदी ने कहा कि आज के फैसले से हमें धैर्य की सीख लेनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट का फैसला नया सवेरा लेकर आएगा।

फैसला आने पर हर वर्ग ने इसका स्वागत किया है। हमें न्यू इंडिया का संकल्प लेकर सबको साथ लेकर आगे बढ़ना है। कानून का सम्मान हम सबका कर्तव्य है।

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है, ‘अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला आएगा, वो किसी की हार-जीत नहीं होगा। देशवासियों से मेरी अपील है कि हम सब की यह प्राथमिकता रहे कि ये फैसला भारत की शांति, एकता और सद्भावना की महान परंपरा को और बल दे।’

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को सर्वसम्मति से अयोध्या में विवादित स्थल को लेकर फैसला सुना दिया। शीर्ष कोर्ट के फैसले से राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शीर्ष कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि नई मस्जिद के निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को प्रमुख स्थान पर पांच एकड़ का भूखंड मुहैया कराया जाए।

शीर्ष कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट द्वारा विवादित जमीन को तीन पक्षों में बांटने के फैसले को अतार्किक करार दिया। आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने रामलला विराजमान के पक्ष में फैसला सुनाया।

गौरतलब है कि मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने इस व्यवस्था के साथ ही राजनीतिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील 134 साल से भी अधिक पुराने इस विवाद का पटाक्षेप कर दिया। इस विवाद ने देश के सामाजिक और सांप्रदायिक सद्भाव के ताने बाने को तार तार कर दिया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *