छठ पूजा के बाद बिहार में होगी पांच हजार होम गार्ड जवानों की बहाली, तैयारी शुरू

पांच हजार होमगार्ड की होगी बहाली, छठ के बाद शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, आठ साल के अं‌तराल पर मेगा बहाली की तैयारी, 6 सेंटरों पर रिफ्रेशर ट्रेनिंग

राज्य में 5 हजार होमगार्ड (गृहरक्षक) की बहाली होगी। करीब 8 वर्षों के बाद यह मेगा बहाली होनी है। इसको लेकर होमगार्ड मुख्यालय ने सभी जिलों के कमांडेंट को रोस्टर क्लियरेंस को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जवानों की उपलब्धता व अन्य पहलुओं पर जानकारी मांगी गई है।

फिलहाल बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) में क्षमता के मुकाबले 8 हजार से अधिक जवानों की कमी है। होमगार्ड व अग्निशमन सेवा के डीजी सह महासमादेष्टा राकेश कुमार मिश्र के मुताबिक छठ पर्व के बाद बहाली की प्रक्रिया शुरु करने की तैयारी है। पहले उन जिलों में बहाली होगी, जहां रोस्टर क्लियर हो चुके हैं।

इधर जवानों (होमगार्ड) के लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग शुरू की गई है। कुल 28 दिनों की ट्रेनिंग है। इसके लिए 6 ट्रेनिंग सेंटर तैयार किए गए हैं। बिहटा में स्थित ट्रेनिंग सेंटर के अलावा 5 रीजनल ट्रेनिंग सेंटर वैशाली, मोतिहारी, अरवल, मुजफ्फरपुर व सहरसा में बनाए गए हैं।

यहां एक बार में 700 जवानों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। इसमें बिहटा ट्रेनिंग सेंटर में एक बैच में 200 जवान जबकि रीजनल ट्रेनिंग सेंटरों में 100-100 जवानों के बैच होंगे। पहले फेज में 700 जवानों की रिफ्रेशर ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। दूसरे फेज की तैयारी है।
सभी कमांडेंट को रोस्टर क्लियरेंस के निर्देश

राज्य में होमगार्ड : एक नजर, 55000 स्वीकृत संख्या, 46912 वर्तमान संख्या, 29000 रेगुलर ड्यूटी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *