12 March 2025

कुंभ खत्म हुआ, खत्म नहीं हो रहा भीड़, संगम घाट पहुंचकर सीएम योगी ने झाड़ू लेकर शुरू किया सफाई अभियान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले का विधिवत्त समापन हो चुका है। बावजूद इसके लोगों के आने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं भीड़ अधिक होने के कारण मेला परिसर में दुकानदारों की संख्या भी पहले की भांति बनी हुई है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अब से कुछ देर पहले संगम घाट पहुंचे और उन्होंने झाड़ू लेकर सफाई अभियान का शुभारंभ किया।

इन तीनों नेताओं ने जगह-जगह फैले हुए कूड़ा कचरा को निकाला और डस्टबिन में डाला। बताया जाता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मेला के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों और नाव चालकों को सम्मानित किया जाएगा।

बताते चले की 13 जनवरी 2025 को महाकुंभ का आयोजन हुआ था और 27 फरवरी अर्थात शिवरात्रि के दिन अंतिम स्नान के बाद विधिवत इसका समापन हो चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आखिरी के अनुसार 66 करोड़ से अधिक लोगों ने इस उम्र में स्नान किया है।

कुंभ के सफल आयोजन पर योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतना विशाल आयोजन आसान नहीं होता । उन्होंने माता गंगा, माता यमुना और माता सरस्वती से प्रार्थना करते हुए कहा कि अगर इस बार आपके भक्तों के लिए इस आयोजन में किसी तरह की कोई कमी रह गई हो तो हमें माफ कीजिएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के सभी मंत्री एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं सुरक्षा में तैनात हर एक अधिकारियों ने काफी उत्कृष्ट काम किया है। यह सभी बधाई के पात्र हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *