बिहार में श’राबबंदी फेल, पटना में श’राब की खेप के साथ सिविल इंजीनियर गि’रफ्तार
बिहार में श’राबबंदी फेल, पटना में श’राब की खेप के साथ सिविल इंजीनियर गि’रफ्तार
पटना। कदमकुआं थाना क्षेत्र के पुरानी अरविंद महिला कॉलेज गली के पास देर रात पुलिस ने सिविल इंजीनियर लल्लू सिंह को बड़ी मात्रा में अंग्रेजी श/राब के साथ गिरफ्तार कर लिया। ग्राहक बन पहुंची पुलिस ने उसके घर से 15 लाख रुपये की श/राब व बीयर बरामद की है, जो झारखंड, यूपी व हरियाणा से मंगाई गई थी। थानेदार निशिकांत निशि ने बताया, आरोपित से पूछताछ की जा रही है। वह होम डिलीवरी करता था।

थानेदार को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ लोग श/राब का धंधा कर रहे हैं। कारोबारी का नाम व ठिकाना मिलने के बाद थानेदार व दारोगा मुकेश सिंह सादे लिबास में उसके घर पहुंचे। जहां बाहर चारपाई रखी थी। थानेदार ने लल्लू को सूचना दी कि हमें नक्शा पास कराना है। अंदर से पूछा गया कि कितने का है? थानेदार ने दस हजार रुपये दिया। जैसे ही श/राब लेकर लल्लू बाहर आया, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके ठिकाने से पुलिस ने कई महंगी ब्रांड की श/राब व बीयर बरामद की।
पूछताछ में पता चला कि उसके घर पर श/राब खरीदने कई लोग आते थे। इसके साथ कई और लोग भी शामिल हैं। करीब दस लोगों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। आरोपित श/राब तस्करी में एक गाड़ी का इस्तेमाल करता था, पुलिस उस गाड़ी की बरामदगी के लिए दबिश दे रही है। आरोपित ने पत्रकारों से पूछताछ में बताया कि वह पिछले दो महीने से इस धंधे में संलिप्त था। वह छोटी गाड़ियों से श/राब मंगवाता था। इसके बाद उसे गोदाम में रखकर बेचा जाता था।